Shahdol news, आज 19 मई को शहडोल में राष्ट्रीय लोक गायिका मान्या पाण्डेय देंगी बघेली लोकगीतों की प्रस्तुति।
शहडोल जिले में आज राष्ट्रीय लोक गायिका मान्या पांडेय बघेली लोकगीतों की प्रस्तुति देंगी मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य है कि विन्ध्य के लोक गीतों का विस्तार हो और वर्षों पूरानी लोक कलाओं को आज की युवा पीड़ी पहचाने, देखें, सुने और अपने पुरखों से मिली लोक संगीत की धरोहर को आगे बढ़ाये।
मान्या पाण्डेय ने कहा कि लोकगीतों में प्राकृतिक सौदर्य, आपसी सदभाव, परिवारिक स्ते की मजबूती, परिवार के प्रेम स्नहे, जल-जंगल- जमीन के रक्षा, भगवान के आराधाना आदि का वर्णन रहता है फिल्मों में भी विंध्य के लोकगीत गाए जाते हैं विंध्य क्षेत्र की धरोहर बघेली बोली है विंध्य क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति चाहे जितना बड़े पद पर हो और जितनी अधिक शिक्षा ग्रहण कर ले जहां भी रहे अपने विंध्य क्षेत्र में वापस आने के बाद विंध्य क्षेत्र की भाषा यहां के संस्कार को नहीं भूलता।
विंध्य की माटी में जन्मे हर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि पवित्र विंध्य क्षेत्र में जो भी संस्कार, परंपरा और मान्यताएं हमें पूर्वजों से प्राप्त हुए हैं और विंध्य क्षेत्र के कलाकारों ने जो लोक कलाओं की प्रस्तुतियां देकर गीत संगीत और नाट्य कलाओं के द्वारा समाज को जोड़ने का काम किया है वही इस आधुनिक युग में भी निरंतर जीवंत रहे यही हमारी अभिलाषा है।