MP news, रील बनाने के चक्कर मे दो युवकों ने पुल के ऊपर से गहरी नदी में लगा दी छलांग फिर जो हुआ देखने वालों के उड़ गए होश।
मध्यप्रदेश के जबलपुर में बीते दिन बड़ा हादसा हो गया जहां रील बनाने के चक्कर में दो युवकों ने नर्मदा नदी की पुल के ऊपर से गहरी नदी में छलांग लगा दी घटना जबलपुर के तिलवारा स्थित छोटी पुल की बताई गई है जहां से नर्मदा में छलांग लगाने के लिए दोनों युवकों ने अपना मोबाइल चालू करके नर्मदा नदी में छलांग लगा दिए और और गहरे पानी में डूब गए कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों का शव दो घंटे बाद नदी से बाहर निकाला गया, बताया जाता है कि दोनों युवक तैराकी अच्छी जानते थे वावजूद इसके दुर्घटना के शिकार हो गए जब युवक नदी की गहराई में डूब रहे थे उस समय एक युवक ने बचाने की आवाज लगाई थी युवक की चीख-पुकार सुनकर घाट में मौजूद लोगों के होश उड़ गए घाट में मौजूद नाविक और गोताखोरों ने युवकों को बचाने नदी में उतरे लेकिन तब तक दोनों युवक नदी की तेज लहरों में फंसकर गहराई में समा चुके थे।
मृतकों की हुई पहचान।
घटना की सूचना तिलवारा थाना दी गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक युवकों का शव बरामद कर पंचनामा तैयार किया और दोनों शवों का अस्पताल में परीक्षण कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है घटना को लेकर थाना प्रभारी तिलवारा बृजेश मिश्रा द्वारा बताया कि शांति नगर परसवाड़ा निवासी उमेश गोस्वामी का बेटा अनुराग गिरी गोस्वामी उम्र (20) और लाल बाबा धनवंतरी नगर निवासी प्रमोद चक्रवर्ती का बेटा नीरज चक्रवर्ती उम्र (20) वर्ष है।
ऐसे हुई घटना।
अनुराग गिरि, और नीरज चक्रवर्ती अपने एक अन्य दोस्त यश गोस्वामी के साथ बीते रविवार को दोपहर 12 बजे नर्मदा के छोटी पुल तिलवारा घाट पहुंचे थे और रील बनाने के लिए नीरज नामक युवक ने मोबाइल चालू करके वीडियो बना रहा था और दूसरा दोस्त अनुराग ब्रिज के ऊपर खड़ा होकर छलांग लगा दिया पानी की गहराई में जब अनुराग डूबने लगा तो आवाज लगाई तब उसे बचाने नीरज भी नदी में छलांग लगा दी और देखते ही देखते दोनों युवक नदी की गहराई में समा गए पुलिस ने दोनों युवकों का शव बरामद कर मर्ग कायम किया और पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।