- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, दूल्हा दुल्हन को थाना में देना पड़ा धरना तब दो घंटे बाद पुलिस को थाना परिसर में ही लगवाने पड़े दूल्हा दुल्हन के सात फेरे।

- Advertisement -

MP news, दूल्हा दुल्हन को थाना में देना पड़ा धरना तब दो घंटे बाद पुलिस को थाना परिसर में ही लगवाने पड़े दूल्हा दुल्हन के सात फेरे।

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक ऐसी खबर आई है जहां दूल्हा दुल्हन ने थाना पहुंचकर धरना देना शुरू कर दिया पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी जुटाई और थाना परिसर में ही पुलिस के सामने दूल्हा दुल्हन ने सात फेरे लिए घटना को लेकर जो बताया गया है उसके अनुसार दतिया जिले के जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम उदगवा से ब्रजेश जाटव की बारात बीते शुक्रवार को शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील अंतर्गत ग्राम सुजावनी आई थी रात में डीजे की धुन पर बाराती नाचते- गाते वैवाहिक कार्यक्रम के लिए दुल्हन के घर की ओर जा रहे थे तभी बीच में स्थानीय दूसरे समाज के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते मारपीट और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू हो गई स्थानीय पाल समाज के लोगों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना के बाद मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने बराती और घराती दोनों पक्ष पुलिस थाना पहुंच गए और धरना देने लगे थाना के सामने लगभग दो घंटे से अधिक समय तक यह हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा फिर पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी लेकर थाना परिसर में ही दूल्हे दुल्हन के सात फेरे लगवा दिए।

- Advertisement -

इस कारण हुई थी मारपीट।

बारातियों द्वारा पुलिस को बताया गया कि कुछ लोग बारात के बीच आए और डीजे बंद कराने लगे जब डीजे बंद नहीं किया गया तो दूल्हे के ऊपर मिट्टी धूल फेंक दिया और घोड़ी से उतारकर बेइज्जती करने लगे बारातियों ने जब उनकी हरकतों का विरोध किया तो मारपीट करने लगे और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दिए।

तो वहीं दूसरे पक्ष पाल समाज का कहना था कि बारातियों द्वारा आतिशबाजी चलाई जा रही थी जिसके कारण उनके मवेशियों में भगदड़ मच गई थी गांव के लोगों द्वारा बारातियों से कहा गया कि यहां नहीं आगे जाकर आतिशबाजी कीजिए तो बारातियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया था। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ़ से प्राथमिकी दर्ज कर घटना को जांच विवेचना में लिया है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCollector shivpuriDatiyaJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark shivpuriJansmpark datiyaMP governmentMP NEWSSP shivpuriViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment