- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news, पत्नी से प्रताड़ित पति अपनी मां के साथ पहुंचा एसपी के पास बोला मेरी पत्नी से मुझे बचाइये साहब।

- Advertisement -

Shahdol news, पत्नी से प्रताड़ित पति अपनी मां के साथ पहुंचा एसपी के पास बोला मेरी पत्नी से मुझे बचाइये साहब।

- Advertisement -

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जहां एक पति अपनी पत्नी से इतना प्रताड़ित हुआ कि शहडोल एसपी के पास अपनी मां के साथ पहुंचा और पत्नी से खुद को बचाने के लिए न्याय की गुहार लगाया है आम तौर पर देखने को मिलता है कि पति से पत्नी परेशान होती है महिलाओं के प्रताड़ना की शिकायतें पुलिस थानों में आती रहती है लेकिन यहां एक पति अपनी ही पत्नी से परेशान होकर जान माल की रक्षा की पुलिस से गुहार लगा रहा है बताया गया है कि शहडोल जिले के थाना जैतपुर अंतर्गत पैरीबहरा गांव का रहने वाला राजेंद्र कुशवाहा नामक व्यक्ति अपनी पत्नी के अवैध संबंधों और उसके मां के साथ पत्नी द्वारा की जा रही मारपीट से परेशान के है राजेंद्र कुशवाहा ने बीते कई माह से पुलिस थाने में शिकायत करके परेशान है लेकिन कोई उसकी सुनने वाला नहीं है थक हार कर पीडि़त फरियादी एसपी शहडोल के पास शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

क्या कहता है पीड़ित फरियादी।

 

पीड़ित फरियादी द्वारा जैतपुर थाने से लेकर एसपी तक शिकायत की जा चुकी है और पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी गांव के एक दबंग व्यक्ति से नाजायज रिश्ते है और उसकी पत्नी का जब मन पड़ता है तब दबंग व्यक्ति के पास चली जाती है और रातभर घर से गायब रहती है मना करने पर फर्जी मामले में फसाने की धमकी देती है इसके साथ ही उसकी 80 वर्षीय बुजुर्ग मां के साथ मारपीट भी करती है पीड़ित ने कहा कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी से साथ मिलकर अपने पति के खिलाफ झूठी शिकायत करके पुलिस थाने में मामला भी दर्ज करा चुकी है।

पीड़ित युवक ने लिखित शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी गांव के दबंग व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में है और पुलिस उसके शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा उस पर ही मामला दर्ज कर चुकी है। फरियादी ने कहा कि अगर पुलिस उसके साथ न्याय नहीं करेगी तो अपनी मां के साथ आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो जाएगा।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector ShahdolJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPjansamparkShahdolMP governmentMP NEWSPro shahdolSP shahdolViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment