- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news, लोडिंग अनलोडिंग एवं सुविधा शुल्क के नाम पर हो रही अवैध वसूली।

- Advertisement -

Shahdol news, लोडिंग अनलोडिंग एवं सुविधा शुल्क के नाम पर हो रही अवैध वसूली।

 

शहडोल जिले के ब्योहारी। नगर परिषद ब्योहारी के जिम्मेदार अधिकारियो की अनदेखी कंहे या कमीशन खोरी जिसके चलते वाहन मालिक लुट रहे है और नगर परिषद के कर्मचारी मालामाल हो रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद मे लोडिंग – अनलोडिंग एवं सुविधा शुल्क के नाम पर बस स्टैंड ब्योहारी मे आने – जाने वाले बसों से अवैध तरीके से रसीद काटकर 20 रूपये प्रति बस सुविधा शुल्क लिये जाने की बात बताई जा रही है। लोग लूटने के लिये भी मजबूर है क्योंकि कोई शिकायत करें भी तो कंहा करें जब जिम्मेदार अधिकारी ही उक्त रसीद को सही बता कर लूट करने की खुली छूट दे रखी है।

न ठेकेदार का नाम, न ही नगर परिषद की सील।

ब्योहारी नगर परिषद की मिली भगत से बिना पद मुद्रा की रसीदें लोगों को दी जाती है बीते दिनांक 25/05/2024 को बस क्रमांक mp 18 p 1787 को जो रसीद काट कर बस से पैसा लिया गया है उसमे न तो कंही ठेकेदार का नाम अंकित है, न कही नगर परिषद की सील इतना ही नहीं हद की भी परिकष्टा होती है उसे भी पार करते हुए रसीद मे कंही भी क्रमांक भी दर्ज नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि नगर मे सुविधा शुल्क एवं लोडिंग अनलोडिंग का ठेका नहीं हुआ है। नगर परिषद द्वारा अपने कर्मचारियों के माध्य से राशि वसूली कराये जाने की बात बताई जा रही है।

फर्जी रसीद छपा की जा रही वसूली का आरोप।

नगर परिषद ब्योहारी के कर्मचारियों द्वारा सीएमओ से मिली भगत कर फर्जी रसीद छपवा राशि की वसूली कर बंदर बाट किये जाने का आरोप लोगों द्वारा लगाया जा रहा है यह कंहा तक सच है वह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा किन्तु जिस तरह से रसीद छपा कर वसूली की जा रही है उस पर लोगों द्वारा सवालिया निसान लगाये जा रहे है। लोगों की माने तो वही रसीद वैध होती है जिसमे क्रमांक और नगर परिषद की सील लगी हो। नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा सीएमओ से मिली भगत कर फर्जी रसीद छपवायी जा कर अवैध वसूली की जा रही है जिस कारण उसमे क्रमांक और सील नहीं लगाये जाने का आरोप लगाया जा रहा है।

- Advertisement -

इनका कहना है –

सुविधा शुल्क के नाम पर जो राशि ली जाती है वह अवैध है, यात्रियों के लिये कोई सुविधा नहीं है। जो रसीद काटी जाती है वह गलत है, सत्यापित नहीं है, नगर परिषद के अधिकारियो की मिली भगत से फर्जी रसीद काटी जा रही है, ब्यवस्था न होने के कारण ऐसा कर न लिया जाय।

सितेश त्रिवेदी
बसपा जिला उपाध्यक्ष शहडोल।

 

मै रसीद मंगवा कर देखता हूँ अगर ऐसा है तो गलत है आपके पास इस तरह की कोई रसीद हो तो भेजिए दिखवाता हूँ।

शरद कोल
विधायक विधानसभा क्षेत्र ब्योहारी।

 

वो ऑफिस की ही रसीद है, लास्ट मे भेरी फाइड होगी, सौ पेज का होता है, एक – एक पेज भेरी फाइड नहीं होता न ही सील लगाया जाता है, लास्ट मे होता है उसमे लिखा रहता है की पेज 1 से 100 तक है जो सही पायी गयी है। आचर संहिता खत्म होने के बाद ठेका किया जायेगा।

अरुण श्रीवास्तव
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद ब्योहारी

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCollector ShahdolCongressIG shahdolindian national CongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark shahdolMP governmentMP NEWSPro shahdolShahdol Madhya PradeshViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment