MP Weather: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद अब मौसम सुहावना हो रहा है. प्रदेशवासियों को अब चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने एमपी के 21 जिलों में तूफान की चेतावनी जारी की है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा–MP Weather
मध्य प्रदेश में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है. इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को एमपी के 21 जिलों में आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है. यहां ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में दिन में गर्मी रहेगी और शाम को बारिश की संभावना है.
इंदौर, उज्जैन, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, विदिशा, सीहोर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर कला, सीधी, रीवा, सिंगरौली, मऊगंज, सतना, शहडोल, डिंडौरी, अनुपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, ऑरेंज मैहर, भिंड, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, देवास, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, नर्मदा पुरम, पांढुर्ना, बड़वानी, धार, रायसेन, राजगढ़ जिलों में बारिश का अलर्ट।
Gold Silver Price: धरल्ले से गिरा सोने और चांदी का दाम, कीमत जान चौकें लोंग