- Advertisement -

- Advertisement -

भाजपा विरोधियों के षड्यंत्र का शेषमणि पांडेय मंडल अध्यक्ष बनकुइयां ने पत्रकार वार्ता कर दिया जवाब।

- Advertisement -

भाजपा विरोधियों के षड्यंत्र का शेषमणि पांडेय मंडल अध्यक्ष बनकुइयां ने पत्रकार वार्ता कर दिया जवाब।

 

रीवा। जिले की सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में आए दिन किसी न किसी बनावटी मामले को लेकर भाजपा विरोधी लोगों द्वारा तूल देकर षड्यंत्र किया जा रहा है और विरोधियों ऐसा विगत 3 वर्षों से अनवरत किया जा रहा है बीते दिनों सोशल मीडिया पर यह खबर चली थी कि विधायक द्वारा जनता को धक्का मार कर भगाया गया था। इस खबर को लेकर भाजपा नेता बनकुइया मंडल अध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर खबर का खंडन करते हुए कहे कि विरोधियों द्वारा षडयंत्र पूर्वक वीडियो काटकर मनगढ़ंत कहानी रची गई है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के नेताओं एवं विरोधियों के द्वारा लगातार सेमरिया क्षेत्र की शांति को भंग करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है और जो वीडियो और घटना तोड़ मरोड़ कर दिखाई जा रही है वह 4 महीने पूर्व की है जब मंडल एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक चल रही थी और बैठक में क्षेत्रीय विधायक केपी त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे इसी दौरान शराब के नशे में धुत बहुजन समाज पार्टी का एक कार्यकर्ता जो ग्राम सुमेदा निवासी है बैठक में पहुंचा था और व्यवधान उत्पन्न करने लगा था।

 

- Advertisement -

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उस व्यक्ति के बारे में विधायक को बताया गया था कि यह बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता है और शराब के नशे में धुत है इस दौरान स्वयं मैं मंडल अध्यक्ष और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसे बैठक कक्ष से बाहर जाने की बात कही तब भी वह नहीं माना और अभद्रता करते हुए विधायक के पास पहुंचकर बहस करने लगा था उस दौरान विधायक ने भी उस व्यक्ति से यह कहा कि यह हमारे पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की बैठक है यहां आप अशांति ना फैलाएं बाहर रुकिए हम आपसे मिलेंगे और बात करेंगे और शराबी व्यक्ति को बैठक कक्ष से बाहर कर दिया गया था इस दौरान विरोधियों द्वारा जिन्होंने यह सब कृत्य जानबूझकर कराया था वीडियो बनाया और अब चुनाव नजदीक आते देख वीडियो में तोड़ मरोड़ कर मनगढ़ंत कहानी को खबर की शक्ल देकर सोशल मीडिया में झूठ फैलाया जा रहा है विरोधियों द्वारा इस तरह से इसके पहले भी कई बार षड्यंत्र किया जा चुका हैं।

 

श्री पांडेय ने कहा कि सोशल मीडिया में इस तरह की जो भी खबरें चल रही है या चलाई जाती हैं विरोधियों द्वारा प्रायोजित करके  बदनाम करने की नाकाम कोशिश है ऐसी मिथ्या खबरों का हम खंडन करते हैं श्री पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जन हितैषी सरकार में सेमरिया क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक के पी त्रिपाठी द्वारा 1600 करोड़ से अधिक के कराए गए विकास कार्यों का विरोधियों के पास कोई जवाब नहीं है इसलिए मनगढ़ंत घटनाएं बनाकर जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे हैं विधायक केपी त्रिपाठी के नेतृत्व में सेमरिया विधानसभा क्षेत्र दिनों दिन तरक्की कर रहा है और संगठित भाजपा कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्र की जागरूक जनता ऐसे कुचक्र रचने वाले षड्यंत्रकारियों को भली भांति जानती है ऐसे लोग सेमरिया क्षेत्र की शांति को भंग करने का सदैव प्रयास किए हैं आने वाले समय में ऐसे बनावटी चेहरों को जनता जवाब देने के लिए तैयार है।

 

 

 

- Advertisement -

BJPbjp hindi newsBJP MPBJP REWAChief Minister Shivraj Singh ChouhanDr ajay singhelection2023HINDI NEWS REWAKp TripathiMP NEWSRajendra ShuklaSemariyaVD SharmaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment