- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news, केसरवानी समाज का पहली बार होने जा रहा प्रदेश स्तरीय विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह।

- Advertisement -

Shahdol news, केसरवानी समाज का पहली बार होने जा रहा प्रदेश स्तरीय विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह।

केसरवानी समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का आयोजित होगा भव्य परिचय सम्मेलन।

 

शहडोल- केसरवानी वैश्य सभा मध्य प्रदेश के तीनों घटकों ( पुरुष , महिला एवं तरुण सभाओं ) एवं अंतर्गत की समस्त सभाओं व संस्थाओं द्वारा, संयुक्त रूप से, दिनांक 16 जून 2024 दिन रविवार को, सरस्वती शिशु मंदिर परिसर शहडोल में, मध्य प्रदेश में पहली बार, केसरवानी समाज का, प्रदेश स्तरीय “विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का मान सम्मान समारोह” एवं केसरवानी विवाह योग्य युवक-युवतियों का भव्य परिचय सम्मेलन, आयोजित किया जा रहा है।

अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गुप्ता, केसरवानी वैश्य सभा मध्य प्रदेश के संरक्षक राजकमल केसरवानी,अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे पी गुप्ता, महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता, प्रदेश महिला सभा की अध्यक्ष विनीता केसरवानी, महामंत्री सुलेखा केसरवानी, प्रदेश तरुण सभा के अध्यक्ष डॉ विशेष चंद्र गुप्ता, महामंत्री सुमित गुप्ता, जिला सभा शहडोल अध्यक्ष बृजेश प्रसाद गुप्ता, महामंत्री विपिन गुप्ता, जिला महिला सभा शहडोल अध्यक्ष भारती गुप्ता, महामंत्री रीना गुप्ता, जिला तरुण सभा शहडोल अध्यक्ष योगेश्वर प्रधान, महामंत्री विक्रमादित्य द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि केसरवानी समाज का यह आयोजन अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के अंतर्गत की सभाओं के इतिहास में मध्यप्रदेश में पहली बार वृहद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।

- Advertisement -

इस महासभा के साथ ही विभिन्न प्रदेशों के सामाजिक शीर्ष पदाधिकारी, सामाजिक बन्धु बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर इस भव्य आयोजन के साक्षी बनेंगे, केसरवानी विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन में सम्पूर्ण देश के विवाह योग्य युवक-युवती एवं उनके परिजन, एक-दूसरे से परिचित होकर, रिश्ते तय करेंगे। मान-सम्मान समारोह एवं परिचय सम्मेलन दोनों सम्पूर्ण दिवस दो अलग-अलग मंचों से संचालित होते रहेंगे जिसका लाभ समाज को प्राप्त होगा।

सायंकाल में राष्ट्रीय स्तर का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कलाकार कत्थक नृत्य प्रस्तुत करेंगे वहीं राष्ट्रीय स्तर के गायक मनमोहक गानों से कार्यक्रम में चार-चांद लगाएंगे। ब्यौहारी नगर का सामाजिक आर्केस्ट्रा भी वातावरण को मधुरता प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के संरक्षक गौरीशंकर अमरावती महाराष्ट्र से, शिवकुमार वैश्य प्रयागराज के साथ कई विशिष्ट अतिथि मंच की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश सभा के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता करेंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता जी, प्रदेश सभा के संरक्षक श्री राजकमल केसरवानी जी,अध्यक्षअखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महिला सभा श्रीमती सुनीता केसरवानी जी,महामंत्री अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा डॉ वीरेंद्र केसरवानी जी होंगे एवं अन्य प्रदेशो के प्रदेशाध्यक्ष भी सम्मिलित होंगे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector ShahdolJan sampark ShahdolJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark shahdolMP governmentMP NEWSPro shahdolViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment