- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news, फिल्मी स्टाइल 108 एंबुलेंस से नशे की तस्करी, चार आरोपी और भारी मात्रा में नशे की खेप पकड़ाईं

- Advertisement -

Shahdol news, 108 एंबुलेंस से नशे की तस्करी,

भारी मात्रा में नशे की सामग्री के साथ चार आरोपी चढ़े शहडोल पुलिस के हत्थे।

शहडोल। नशे के सौदागर अपने अवैध कारोबार को बढ़ाने किसी भी हद तक जा सकते है यहां तक की जीवनदायिनी कही जाने वाली 108 एंबुलेंस को भी नशे के कारोबारियों ने नहीं छोड़ा और उसमें नशे की खेप लाकर बेचने की फिराक में थे लेकिन पुलिस भी इन नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए लंबे समय से जाल बिछा रही थी और अंततः नशे के सौदागर शहडोल पुलिस के हफ्ते चढ़ गए, शहडोल पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पाली की ओर से लाई जा रही नशे की खेप को आकाशवाणी के पास पकड़ लिया पकड़ा गया वाहन 108 एम्बुलेंस थी पुलिस ने जब एंबुलेंस की तलाशी ली तो भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद हुआ।

- Advertisement -

एंबुलेंस सहित चार आरोपी पकड़ाए।

बीते गुरुवार को शहडोल पुलिस ने 108 एंबुलेंस क्रमांक सीजी 04 एनजेड 6054 जो जबलपुर से चलकर शहडोल आ रही थी मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस भी घात लगाकर बैठी थी जैसे ही एंबुलेंस शहडोल के आकाशवाणी के पास पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर एंबुलेंस को रोक लिया पुलिस की तलाशी में नशीले इंजेक्शनों का बड़ा जखीरा पकड़ा गया। आरोपियों से पुलिस ने 255 नग इंजेक्शन बरामद किए हैं। जिसकी बाजार में लगभग 25 हजार की बताई गई है पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए नशीली इंजेक्शन और एंबुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया है।

लंबे समय से चल रहा था नशे का कारोबार।

शहडोल जिले के कल्याण पुर में चल रहे अवैध नशे के कारोबार को मीडिया के द्वारा अक्सर उठाया जाता रहा है अवैध नशे के कारोबार के चलते क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं भी बढ़ती जा रही थी पकड़े गए नशे के सौदागरों जो कल्याणपुर निवासी हैं उनके नाम राहुल शुक्ला, संदीप सोनी और आदित्य उपाध्याय बताया गया है शहडोल कोतवाली पुलिस की पूंछ तांछ में आरोपियों ने बताया कि नशीले इंजेक्शनों की खेप भोपाल से ट्रेन के माध्यम से शहडोल आ रहे थे लेकिन मुदरिया स्टेशन में ही उतर गए जिससे कि किसी को शंका न हो इसके लिए पहले से ही अपने साथी एंबुलेंस चालक विजय केवट से बात करके एंबुलेंस मंगा लिए थे तीनों आरोपी ट्रेन से उतरकर एंबुलेंस में सवार हुए और पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector ShahdolCongressIG shahdolJan sampark ShahdolMP CongressMP governmentMP NEWSMP policeShahdol policeSP shahdolViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment