- Advertisement -

- Advertisement -

MP News: मध्य प्रदेश में चोरों के हौंसले बुलंद, फिर मंदिर में घुसकर दान पेटी उड़ा ले गए, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

- Advertisement -

MP News: मध्य प्रदेश में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. घर और दुकानों के बाद अब चोर लगातार मंदिरों पर धावा बोल रहे हैं. ताजा मामला राजगढ़ जिले से आया है. जहां चोर एक मंदिर की दानपेटी उड़ा ले गया. दान पेटियां, तिजोरियां चोरी हो रही हैं और सुरक्षा गार्ड (Security guard) पुलिस सुरक्षा के बावजूद सो रहे हैं। घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं–MP News

मामला राजगढ़ जिले के जालपा माता मंदिर का है। जहां चोरों ने मंदिर के दानपात्रों को खंगाल डाला. मंदिर में पुलिस और सुरक्षा गार्ड तैनात होने के बाद भी चोर दान पेटी उठा ले गए। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोर दानपात्र व तिजोरी मंदिर से कुछ दूरी पर छोड़ गए।

- Advertisement -

आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी प्रदेश के मंदिरों में चोरी के मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में, चोरों ने उज्जैन के श्री कृष्ण सुदामा धाम नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की और अनाज का डिब्बा तोड़ दिया और राशि ले गए। सवाल यह है कि बाजवूद चोर बिना पुलिस और सुरक्षा कार्ड के ताला तोड़कर दान पेटी और तिजोरियां चोरी कर लेते हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या और कब तक कार्रवाई करती है….

Indian Railway: जानिए भारतीय ट्रेनों में कब खत्म होगी वेटिंग लिस्ट, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान, तारिख भी बता दी?

 

- Advertisement -

Jalpa Mata TempleMP NEWSRajgarh districtSecurity guardShri Krishna Sudama Dham Narayan TempleTheftVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment