- Advertisement -

- Advertisement -

मऊगंज पुलिस ने 24 पेटियों में 1180 पाव देशी अवैध शराब, और जाइलो कार सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

- Advertisement -

मऊगंज पुलिस ने 24 पेटियों में 1180 पाव देशी अवैध शराब, और जाइलो कार सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

मऊगंज। अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेन्द्र कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक कुमार लाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इन्द्राज सिहं के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी हनुमना राम सिहं के नेतृत्व में थाना हनुमना पुलिस टीम ने अवैध शराब की बड़ी खेप को जाइलो वाहन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -

पुलिस द्वारा बताया गया कि दिनांक 10/09/2023 को थाना हनुमना पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सिलवर रंग की जाइलो कार क्रमांक एमपी 19 टी 2621 से अवैध शराब की बड़ी खेप मऊगंज तरफ से हनुमना तरफ आने वाली है यदि तत्काल कार्यवाही की जाती है तो अवैध शराब की खेप को पकड़ा जा सकता है सूचना पर हमराही स्टाफ एवं राहगीर साक्षियों तथा थाना शाहपुर पुलिस की संयुक्त टीम की मदद से बिझौली ब्रिज पर घेरा बन्दी की गई तो पुलिस को देखकर जाइलो कार क्रमांक एमपी 19 टी 2621 का चालक कार को हनुमना तरफ लेकर भागा जिसका पीछा कर जाइलो कार को हनुमना बड़कुड़ा बार्डर पर चैक पोस्ट के पास पकड़ा गया तथा कार के चालक से उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम अजय रावत पिता हकीम कोल उम्र 27 वर्ष निवासी सरकारी कोलान थाना चुरहट जिला सीधी का होना बताया गया है।

तथा जाइलो कार की तलाशी ली गई तो कार के अंदर से कुल 24 कार्टूनों में 1180 पाव देशी मदिरा प्लेन कुल 212 लीटर 400 एमएल कीमती 76700 रूपये के अवैध रूप से परिवहन करना पाया गया जो आरोपी अजय रावत पिता हकीम कोल उम्र 27 वर्ष निवासी सरकारी कालोनी थाना चुरहट जिला सीधी के कब्जे से उपरोक्त अवैध शराब को जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 408/23 धारा 34 (2) म.प्र. आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर,कुल 1180 पाव देशी मदिरा प्लेन कीमती 76700 रूपये 2- एक सिल्वर रंग की जाइलो कार क्रमांक एमपी 19 टी 2621 कीमती 500000 जब्त कर जांच विवेचना में लिया गया है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी हनुमना निरी. राम सिंह, उनि. जगदीश सिंह ठाकुर (थाना शाहपुर), स.उ.नि. इंद्रेश पांडे, शिव भैया, दिवाकर सिंह, रत्नाकर सिंह, आर. संतोष रावत (थाना शाहपुर) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

- Advertisement -

BJPChief Minister Shivraj Singh ChouhanCongressDevtalabelection2023Girish GautamHINDI NEWS REWAmauganjMP policeRewa Madhya PradeshViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment