भोपाल. केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय का पदभार संभालते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना लोकसभा क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात दी है। देश के 10 गांवों को 5जी इंटेलीजेंस विलेज बनाया जाएगा। इनमें तीन गांव गुना लोकसभा क्षेत्र के हैं। अशोकनगर के रावसर, गुना जिले के आरी और शिवपुरी के बांसखेड़ी गांव का नाम है।
विभाग की ओर से जारी 10 गांवों की सूची में मप्र के ही तीन गांव हैं। अन्य राज्यों से एक-एक गांवों को ही 5जी इंटेलीजेंस विलेज बनाया जाएगा। मप्र के अलावा गुजरात के धर्मज, यूपी के रामगढ़, हरियाणा के आनंदपुर जलबेरा, महाराष्ट्र के बाजारगांव, राजस्थान के भगवानपुरा, असम के डबलोंग और आंध्रप्रेदश के बुर्रीपालेम गांव को शामिल किया गया है।
जानिए मॉडल
देश में 4जी इंटरनेट के बाद 5जी सेवाओं के विस्तार की तैयारी शुरू हो गई है। इसी बीच सरकार ने 5जी सेवाओं से लैस डिजिटल मॉडल गांव बनाने की तैयारी की है। इसके चलते कृषि, शिक्षा और हेल्थ को इंटरनेट के जरिए बदलाव लाकर लोगों के लिए आसान बनाया जाएगा। 5जी लैस गांवों में इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा कृषि में होगा। जैसे कि सिंचाई को पूरी तरह से ऑटोमेटेड बनाया जाएगा।