- Advertisement -

- Advertisement -

सतना न्यूज़ : शहर के सभी 49 निजी अस्पताल बंद कराएं

- Advertisement -

सतना ,नगर निगम के फायर विभाग ने शहर के सभी 49 निजी अस्पतालों को आग से सुरक्षा के मानकों के पालन के बिंदु पर फेल करार देकर इनका संचालन बंद करने की अनुशंसा की है। नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देश पर फायर विभाग की ओर से की गई इन अस्पतालों की जांच में यह साफ हो गया कि किसी भी अस्पताल में आग से सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं हो रहा है। कोई भी अस्पताल इस मुद्दे पर खरा नहीं है। सभी में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

 

- Advertisement -

इस आधार पर निगम प्रशासन की ओर से मानव सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन अस्पतालों को बंद कराने की अनुशंसा जांच रिपोर्ट के साथ दी है। इस संबंध में फायर अधिकारी आर.पी. सिंह परमार ने बताया कि जांच में निजी अस्पताल संचालक फायर एनओसी के लिए आवश्यक भवन अनुज्ञा के कागज प्रस्तुत नहीं कर सके। इन निजी अस्पतालों में 25 से अधिक छोटे नर्सिंग होम तो अवैध रूप से रहवासी कालोनियों में संचालित हैं। इनमें फायर एनओसी दी ही नहीं जा सकती। हमने अपना जांच प्रतिवेदन आयुक्त को सौंप दिया है।

- Advertisement -

BJP MPvirat vasundhar newsVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundharaविराट वसुंधरा न्यूज़सतना न्यूज़हिंदी न्यूज़
Comments (0)
Add Comment