- Advertisement -

- Advertisement -

सीधी के कमर्जी थाना प्रभारी पर वृद्ध ने लगाया मारपीट का आरोपएसपी से लगाई न्याय की गुहार।

- Advertisement -

कमर्जी थाना प्रभारी पर वृद्ध ने लगाया मारपीट का आरोपएसपी से लगाई न्याय की गुहार।

 

विराट वसुंधरा सीधी:-
जिले के कमर्जी थानान्तर्गत एक बृद्ध ने थाना प्रभारी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीडि़त बृद्ध ने घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कमर्जी थाना क्षेत्र के लकोंड़ा निवासी बृहस्पति यादव पिता लौटन यादव 8 सितंबर को बृद्धा पेंशन निकालने कियोस्क बैंंक गया था, जहां पैसे निकालकर घर जा रहा था तभी पीछे से डायल-100 पहुंची और उसे उठा ले गई। पीडि़त ने बताया कि थाने ले जाने के जुर्म के संबंध में जानकारी मांगी गई लेकिन कुछ नही बताए और सीधे थाने ले गए जहां थाना प्रभारी द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए हांथ,घूंसे व पाईप से मारपीट करने लगे। पीडि़त ने बताया कि थाना प्रभारी द्वारा की गई मारपीट से उसकी आंखो में रक्त आ गया है। वहीं पैर में भी चोंटे आई है। पीडि़त बृहस्पति यादव ने मारपीट के साथ 700 रूपये भी छीनने का आरोप थाना प्रभारी कमर्जी पर लगाया है। इस संबंध में की शिकायत बृहस्पति यादव ने 9 सितंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई थी जब उसे न्याय नही मिला तो वह मीडिया की शरण में आकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

 

- Advertisement -

रीवा में मेडिकल परीक्षण कराने की मांग:-
पीडि़त बृहस्पति यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मेरे साथ कमर्जी थाना प्रभारी द्वारा अकारण मारपीट की गई है जिसके चलते मेरे पैर एवं आंख में चोंटे आई है। जिसका उपचार कराने मैं रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरहट आया था जहां चिकित्सकों ने मेडिकल परीक्षण के लिए सीधी भेज रहे थे लेकिन मेरी मांग है कि मेडिकल परीक्षण रीवा मेडिकल कालेज से कराया जाय। पीडि़त ने यह भी आरोप लगाया कि अगर सीधी से मेडिकल कराया जायेगा तो यहां थाना प्रभारी चिकित्सकों से दबाव बनाकर अपने अनुरूप रिपोर्ट तैयार करा सकते है।

 

इनका कहना हैं:-
बरिगंवा चौराहे में शराब के नशे में हंगामा कर रहा था डायल-100 में सूचना आई थी, सूचना मिलने पर उसे वहां से थाना लाया गया था देर शाम डांट-फटकार लगाकर वापस भेज दिया गया। रही बात मारपीट एवं अन्य आरोपों की तो यह झूंठे आरोप है।
भूपेस बैश्य
थाना प्रभारी कमर्जी।

इनका कहना है:-
मामला मेरे संज्ञान में अभी नही है मैं उसकी जानकारी लेने के बाद ही बता पाउंगा।
डॉ रवीन्द्र वर्मा
पुलिस अधीक्षक सीधी

- Advertisement -

BJPChief Minister Shivraj Singh ChouhanCongressMP NEWSSidhiSidhi Madhya Pradeshsidhi policeViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment