singrauli news . शासन स्तर से सभी शासकीय कार्यालयों के खुलने का समय भले ही 10 बजे से कर दिया गया है, लेकिन अधिकारी और कर्मचारी अभी पुराने समय पर ही कार्यालय पहुंच रहे हैं। nai taaqat news की ओर से सोमवार को महीने के पहले दिन की गई पड़ताल में कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिली।
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सिंगरौली कार्यालय में कार्यालय का ताला तो समय पर खुल गया, लेकिन अधिकारी और कर्मचारी 11 बजे तक नहीं पहुंचे। कुछ ऐसा ही हाल जनपद पंचायत वैढ़न में भी देखने को मिला। सुबह 11 बजे तक ज्यादातर कमरों में कुर्सियां खाली मिलीं।
नगर निगम कार्यालय में सुबह सवा 11 बजे तक आधे से भी कम कर्मचारी पहुंचे। सीधे जनसेवा से जुड़े काउंटर खाली मिले। ज्यादातर काउंटर में कुर्सी खाली मिली। कलेक्ट्रेट भवन में संचालित सहकारिता उपायुक्त के कार्यालय में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। अधिकारियों ने बारिश व टीएल बैठक का हवाला दिया। तर्क था कि बारिश के चलते लोग देर से पहुंचे होंगे।