singrauli news : एक दिन पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण के दौरान हिंदुओं को हिंसक बता दिया. राहुल गांधी द्वारा दिए गए इस बयान को लेकर अब देशभर में बवाल शुरू हो गया है। सिंगरौली जिले में नवानगर बाजार में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा राहुल गांधी का पुतला फूंकते हुए उनका विरोध किया और उनके खिलाफ आक्रोश जताया।
भाजपा नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने जिस तरीके से बयान दिया है वह पूरी तरीके से आमर्यादित और निंदनीय है. राहुल गांधी को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो के जिलाअध्यक्ष राजेन्द्र सिंह परमार, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विरोध प्रदर्शन को लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह परमार ने कहा कि जिस तरीके से राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक बताया है, वह गलत है। राहुल गांधी को अपनी भाषा में सुधार लाने की जरूरत है। साथ ही कहा कि जिस तरीके से हिंदुओं का अपमान वो लगातार कर रहे हैं, वह पूरी तरीके से निंदनीय है। इसलिए हम सब आज नवानगर में उनका पुतला फूंक रहे हैं।