सिंगरौली । सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, एवं यातायात नियमों की जागरुकता हेतु लगातार यातायात प्रर्वतन की कार्यवाही की जा रही है, जिसके तारतम्य में मंगलवार को स्कूली बच्चों के सुरक्षित एवं सुगम परिवहन हेतु यातायात पुलिस द्वारा ग्रामीण एव शहरी क्षेत्र में अलग-अलग टीमें लगाई जाकर स्कूलो से अनुबंधित वाहनो के विरूद्ध शासन द्वारा स्कूल बसो हेतु जारी दिशा-निर्देश का पालन नही करने के कारण 34 स्कूल वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही कर 21,000/- रूपये संमन शुल्क जमा कराया गया है।
स्कूल वाहनो वाहनो द्वारा स्कूली बच्चो के परिवहन एवं स्कूल बसो हेतु निर्धारित की गई गाइड लाइन एवं निर्देशो का पालन नहीं किए जाने पर अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी, स्कूली वाहनो पर उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
सिंगरौली पुलिस समस्त अशासकीय एवं शासकीय स्कूल प्रबंधन एवं बस आपरेटरो से अपील करती है, कि स्कूली बच्चो के परिवहन संबंधी शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशो के अनुरूप वाहनो के दस्तावेज एंव स्कूली बच्चो के सुरिक्षत परिवहन हेतु समस्त दिशा-निर्देशो का पालन करे
उक्त कार्यवाही में उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि सुरेश शुक्ला, सउनि हॉमिद खॉन, प्रआर 18 पुष्पेन्द्र, प्रआर उमेश बागरी, प्रआर नंदकिशोर, आर प्रवेश तिवारी एंव अन्य समस्त यातायात स्टॉप की सराहनीय योगदान रहा।