- Advertisement -

- Advertisement -

SINGRAULI NEWS : शादी का झांसा देकर 2 वर्ष तक युवती से करता रहा दुष्कर्म ,रिपोर्ट के बाद जयंत पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

- Advertisement -

सिंगरौली। लंघाडोल निवासी एक युवक 2 वर्षों तक शादी का झांसा देकर नवानगर की युवती से दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता उसे रोज गार्डन जयंत में मिली थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फसाकर वर्षों तक उससे दुष्कर्म करता रहा। हालांकि अब पीड़िता की तहरीर पर जयंत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी अनुसार माजनकला नवानगर निवासी पीड़िता ने जयंत पुलिस में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 02 वर्ष पहले 8 मार्च की शाम वह घूमने हेतु रोज गार्डन जयन्त गई थी, जहां पहली बार उसकी मुलाकात अभिषेक शाह पिता रमाशंकर शाह निवासी बिन्दुल थाना लंघाडोल से हुई थी। उसके बाद वह अभिषेक शाह से उसके मोबाइल पर बात करने लगी। आरोपी अभिषेक उससे शादी करने के लिये बोल रहा था वह भी अभिषेक से शादी करना चाहती थी। उसी माह 15 मार्च को फिर से वह रोजगार्डन गई, जहां से आरोपी अभिषेक ने उसे अपने किराये के कमरे जैतपुर ले गया था। वहां शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। यह सिलसिला लगातार 2 वर्षों तक चलता रहा। इस वर्ष 20 अप्रैल को भी युवती से दुष्कर्म किया पर इस बार शादी के बात से मुकर गया और बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डरी सहमी युवती ने हिम्मत कर अपनी माँ को पूरी बात बताई जिसके बाद मां उसे लेकर जयंत चौकी जा पहुँची।

 

- Advertisement -

जयंत चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव ने पीड़िता की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक पी0एस0 परस्ते की सतत निगरानी एवं थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 422/24 धारा 376, 376(2)(द), 506 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान पीडिता का मेडिकल परीक्षण एवं धारा 164 जा0फौ0 कथन कराया गया एवं आरोपी की पता तलास जारी रही। जिसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के संबंध में पूछताछ में आरोपी अभिषेक ने अपना जुर्म काबुल लिया। आरोपी को ज्यूडीशियल रिमाण्ड़ पर भेजा गया है, जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत सुरेन्द्र यादव के साथ सउनि0-श्याम बिहारी द्विवेदी, प्र0आर0-सुनील मिश्रा, विष्णू रावत, सतीष मिश्रा, कुनाल सिंह, आर0-सुरेन्द्र यादव, गुड्डू सिंह तथा सै0 कुन्जबिहारी सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

- Advertisement -

hindi newsSINGRAULI NEWSSingrauli PoliceTAJA NEWS SINGRAULITAJA NEWS VIRAT VASUNDHRA NEWS
Comments (0)
Add Comment