सिंगरौली। 17 जून को दो लोगों ने डीएवी रोड के सूनसान इलाके में लेजाकर एक युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि एक अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था। कोतवाली पुलिस ने लूट की घटना में शामिल एक अन्य आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 17.06.24 को फरियादी पवन केशरी पिता रमेश केशरी उम्र 17 वर्ष निवासी परसौना ने शिकायत दर्ज कराया कि दिनांक 17.06.2024 को वह दोपहर 03.30 बजे चून कुमारी स्टेडियम वैढ़न के पास चाय नाश्ता लेने गया था उसी समय अनुज स्वीपर निवासी हनुमान मंदिर के पास बैढ़न का एवं उसका साथी देवेन्द्र सिंह निवासी डीएव्ही रोड का फरियादी को एक्सीडेंट कर देने की बात से डरा धमका कर बोले कि चलो उसका ईलाज कराओ तथा अपनी मोटरसायकल पल्सर में बैठाकर फरियादी पवन केशरी को डीएव्ही रोड में सूनसान जगह पर ले जाकर आरोपी देवेन्द्र सिंह द्वारा चाकू दिखाकर मोबाइल एवं पैसे की मांग की एवं आरोपी अनुज स्वीपर द्वारा फरियादी के जेब से 1000 रूपए निकाल लिया गया तथा आरोपी देवेन्द्र सिंह द्वारा फरियादी के मोटरसायकल की चाभी लूट ली गई व फरियादी को मारपीट कर भगा दिया।
कुछ देर बाद दोनों आरोपी कालेज मोड़ के पास खड़े थे जिसे फरियादी ने देख लिया व हल्ला गुहार किया तो आसपास के लोगों द्वारा एक आरोपी अनुज स्वीपर निवासी स्वीपर कालोनी हनुमान मंदिर रोड के पकड़कर थाना बेढ़न ले आये थे व फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बैढ़न में अप.क्र. 860/24 धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी अनुज स्वीपर से 1000 रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल बिना नंबरी बजाज पल्सर को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया तथा प्रकरण का अन्य आरोपी देवेन्द्र सिंह घटना के बाद से फरार था। जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही थी जो आज दिनांक 03.07.24 को डीएव्ही रोड बेढ़न से गिरफ्तार किया गया व आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं फरियादी की मोटरसायकल की चाभी बरामद की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरी. अशोक सिंह परिहार, सउनि अमित शर्मा, सउनि सजीत सिंह, सउनि राजेश शुक्ला, प्रआर. 449 संजीत कुमार, आर. 662 अभिमन्यु उपाध्याय का सराहनीय योगदान रहा।