- Advertisement -

- Advertisement -

सिंगरौली समाचार: सिंगरौली को मिली नगर परिषद की एक और सौगात, 21 गांवों का नगर परिषद

- Advertisement -

सिंगरौली समाचार : म.प्र. शासन शहरी विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल ने जिले की ग्राम पंचायत चितरंगी को नगर परिषद घोषित कर दिया है। जहां आज का गजट नोटिफिकेशन म.प्र. राजपत्र में प्रकाशित. अब जिले में नगर परिषदों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है. पिछले साल बरगवां और सराय को नगर पालिका परिषद बनाया गया था।

- Advertisement -

यह गांव नगर परिषद में शामिल है  जिसमें ग्राम पंचायत चितरंगी, लालीमाटी, सझहवा उर्फ ​​बंधा, बारीटोला खुर्द, ग्राम पंचायत बड़कुर्द, पिपरवां, नौडिहवा, बगदराकला पंचायत के बगदरा कला, बगदरा खुर्द, दुआरा, कोलौहा, पोंडी द्वितीय पंचायत के ग्राम तेंदुआ, तेंदुआ, ग्राम बोदाखुंटा, झगरौहां , बोदाखुंटा पंचायत के बारीटोला कला, बुढ़ाडोल पंचायत के नौगाई, ग्राम पंचायत खटाई के ग्राम खटाई, चिकनी एवं नौढ़िया तथा ग्राम पंचायत खमनिया के ग्राम गेरुई को शामिल किया गया है। नगर परिषद में आठ ग्राम पंचायतों में 21 गाँव हैं जिनका कुल क्षेत्रफल 5,786.21 हेक्टेयर है।

- Advertisement -

786.21 हेक्टेयर है।नगर परिषद में आठ ग्राम पंचायतों में 21 गाँव हैं जिनका कुल क्षेत्रफल 5सिंगरौली समाचार
Comments (0)
Add Comment