सिंगरौली तेज रफ्तार दो बाइकों का आपस में हुआ जोरदार भिड़ंत, दोनों बाईकों के चालकों को आई गंभीर चोटें, स्थानीयों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल किया गया रवाना,कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने की घटना
सिंगरौली एसपी कार्यालय में शुरू है जनसुनवाई एसपी निवेदिता गुप्ता आवेदकों के आवेदन को सुनकर कर रही है निराकरण
सिंगरौलीl मंगलवार को दोपहर आम दिनों की तरह रोगियों को परोसे जा रहे भोजन में कीड़ा मिलने से नेहरू में भर्ती रोगियों और अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया l जिम्मेदारो नें भोजन बनाने व परोसने वालों तक को फटकार लगानी शुरू कर दी है l बताया जाता है कि एनसीएल जयंत परियोजना स्थित नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत प्रबंधन द्वारा उपचार हेतु भर्ती रोगियों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाता है l जो मंगलवार को दोपहर महिला वार्ड में भर्ती एक मरीज को खाना खाने के दौरान शब्जी में कीड़ा मिल गया l जिससे वह हंगामा करना शुरू कर दिया l खाने में कीड़ा मिलने से लोगो की नाराजगी देखी गयी l मौके पर मौजूद जिम्मेदारो नें खाना बनाने वालों से लेकर परोसने वालों तक की फटकार लगानी शुरू कर दी .