- Advertisement -

- Advertisement -

Train Canceled Singrauli : त्रिवेणी एक्सप्रेस रद्द, आज नहीं चलेगी ट्रेन,यात्रियों की फजीहत

- Advertisement -

सिंगरौली . रेलवे स्टेशन सिंगरौली से टनकपुर के लिए रवाना होने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस में 9 जून को निरस्त रही। धनबाद रेलवे मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार के मुताबिक टनकपुर से खुलने वाली ट्रेन संया 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस का निरस्त होने के चलते वहां से रवाना नहीं हुई है। इस कारण से सिंगरौली से खुलने वाली ट्रेन संया 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस भी निरस्त रही।

 

- Advertisement -

इधर, उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक मुरादाबाद मंडल में दोहरी लाइन के कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इस कारण से गाड़ी संया 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस एक, तीन व छह अगस्त को और गाड़ी संया 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 31 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अ व 5 अगस्त को निरस्त रहेगी।

 

इसी प्रकार वापसी की ट्रेन गाड़ी संया 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस 30 जुलाई, एक अगस्त, 3 व 4 अगस्त को निरस्त रहेगा। गाड़ी संया 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 31 जुलाई, दो अगस्त व 5 अगस्त को निरस्त रहेगी। बताया गया कि ट्रेनों से संबंधित निर्णय में बदलाव संभव है। इसलिए यात्री 139 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

- Advertisement -

Canceled train statusCanceled train status todayCanceled train status today SINGRAULICanceled train status trainmanNorthern Railway cancelled Train listTrain canceled refundTrain Canceled SingrauliTrain cancelled ListTrain cancelled list tomorrow SINGRAULITrain cancelled ListSINGRAULITrain ticket canceled
Comments (0)
Add Comment