बाइक से गिरकर युवक घायल
सिंगरौली . शहर के मुय मार्ग स्थित बिलौंजी तिराहे के पास तेज रतार बाइक सवार युवक गिरकर घायल हो गया है। अभिषेक कुमार बाइक से माजन मोड़ की तरफ से तेज गति से आ रहा था तभी बिलौंजी तिराहे के पास पहुंचते ही सामने मवेशी से टकरा गया। जिससे युवक को चोट आई। प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में कराया गया है।
शराब की अवैध बिक्री पर कार्रवाई नहीं, विभाग मौन
सिंगरौली . जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की अवैध बिक्री रुक नहीं रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर शराब की अवैध बिक्री को लेकर कई बार विभाग के अधिकारियों के पास शिकायत पहुंची है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बताया है गया कि अवैध शराब गांव-गांव पहुंच रही है।आबकारी विभाग कार्रवाई के लिए आगे नहीं आ रहा है।
गनियारी मोहल्ले में नहीं होती सफाई
सिंगरौली . गनियारी मोहल्ले में सडक़ पर पसरी गंदगी का आलम देखकर यह साबित होता है कि यहां सफाई नहीं हो रही है। रहवासियों ने बताया है कि मोहल्ले में ननि की ओर से कभी सफाई नहीं कराई गई। रहवासियों ने नोडल प्रभारी स्वच्छता पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।