रिसोर्स पर्सन के लिए आवेदन शुरू
सिंगरौली . प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत हितग्राहियों की सहायता के लिए जिला रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति की जानी है। जिले में 10 रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की गई है। 18 जुलाई तक सहायक संचालक उद्यान कार्यालय में आवेदन लिया जाएगा। सहायक संचालक उद्यान एचएल निमोरिया के मुताबिक रिसोर्स पर्सन उद्योग एवं समूह को डीपीआर तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, खाद्य मानकों, उद्योग आधार जीएसटी सहित अन्य कार्यों में मदद करेंगे।
प्रसंस्करण इकाई शुरू करने मिलेगा अनुदान
सिंगरौली . प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्न्यन योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण इकाई शुरू करने पर उद्यानिकी विभाग की ओर से अनुदान दिया जाएगा। छोटे और लघु खाद्य व्यवसाय शुरू करने पर 35 प्रतिशत यानी अधिकतम 10 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। योजना के तहत जिले के सभी वर्ग के महिला, पुरुष, युवाओं, कृषक, उद्यमी, शिक्षित बेरोजगार एवं असंगठित सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाई संचालित कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन उद्यानिकी विभाग कार्यालय में देना होगा।
किशोरी को जबलपुर से पुलिस ने किया दस्तयाब
सिंगरौली . निवास चौकी क्षेत्र के महुआगांव से लापता किशोरी को पुलिस ने जबलपुर से दस्तयाब किया है। इसके बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। ऑपरेशन मुस्कान विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम ने कार्रवाई किया है। पुलिस ने बताया कि महुआगांव निवासी एक किशोरी घर से बिना बताए चली गई थी। इसकी शिकायत परिजनों ने चौकी में दर्ज कराई थी। किशोरी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर जबलपुर रवाना किया गया। सायबर सेल की मदद से पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब कर लिया और उसे सुरक्षित सिंगरौली लेकर पहुंची। इसके बाद उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।