- Advertisement -

- Advertisement -

singrauli news : चितरंगी में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी ,सत्ता पक्ष के एक संदेही नेता से पुलिस कर रही पूछताछ

- Advertisement -

  • चितरंगी में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई
  • सत्ताधारी दल के एक संदिग्ध नेता से पुलिस पूछताछ कर रही है
  • चार पहिया वाहन से आए थे गोली चलाने वाले, इलाके में दहशत का माहौल, एडिशनल एसपी पहुंचे मौके पर

सिंगरौली चितरंगी थाना क्षेत्र के तेंदुआ रोड पर चार पहिया वाहन चालकों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये. घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और भीड़ जमा हो गई. इस घटना से पूरा चितरंगी सहम गया है. वहीं, एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने भी चितरंगी के सभी पहुंच बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी. वहीं पुलिस सत्ताधारी दल के एक संदिग्ध नेता को गिरफ्तार कर थाने ले गयी है और पूछताछ कर रही है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. इसका खुलासा नहीं किया गया है.

 

 

गौरतलब है कि जिले की कानून व्यवस्था इन दिनों बेपटरी हो गयी है. यहां अपराधियों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. यह बात पुलिस की कानून व्यवस्था से स्पष्ट है। अधिकांश पुलिस कर्मियों का ध्यान सुरक्षा व्यवस्था पर न होकर इधर-उधर घूम रहा है। जिससे इन दोनों चितरंगी थाना क्षेत्रों की व्यवस्था भगवान भरोसे है। दरअसल, चितरंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेंदुआ जाने वाले रास्ते पर चार पहिया वाहन चालकों ने दिनदहाड़े ग्राम दुरदुरा निवासी लाले बंसल पिता मुन्नीलाल बंसल 23 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक डीलक्स मोटरसाइकिल पर सवार होकर चितरंगी से पोड़ी की ओर जा रहा था। चार पहिया वाहन से अज्ञात लोगों ने उसका पीछा किया और ग्राम तेंदुहा निवासी हरिनारायण कुंडेल के घर के पास तमंचे से तीन राउंड फायरिंग की। एक गोली जहां मृतक के सीने में लगी वहीं दूसरी गोली रीढ़ की हड्डी में जा घुसी. तीसरी गोली का निशाना चूक गया और गोली कार में जा लगी. मृतक सरपंच का भाई है और उसका ससुराल खैरा गांव में है. इसलिए हत्या के पीछे पुरानी रंजिश भी मानी जा रही है। फिलहाल मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. माना जा रहा है कि हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश है। पुलिस जगह-जगह आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

 

गोली लगने के बाद भी युवक 2 किमी तक भागा

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार लाले बंसल के सीने और पेट के बीच दो गोलियां लगने के बाद भी घायल लाले अपनी बाइक से भागकर लालमनी कोल के घर की ओर गया, जो घटना स्थल से करीब 2 किमी दूर हरिनारायण कुंडेल के घर के पास है. .और बाइक खड़ी कर लालमणि कोल से कहा, हमारी स्थिति गंभीर है. हमें थोड़ा आगे ले चलो. राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेंदुहा के पास घायल सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।

 

- Advertisement -

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है

 

अज्ञात लोगों द्वारा युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई है. गोलीबारी की इस घटना के बाद पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए. वहीं, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सड़क किनारे संस्थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आने-जाने वाले चारपहिया और दोपहिया वाहनों की जांच में जुटी है.

 

कहते हैं

 

बताया जाता है कि एक युवक को गोली मार दी गई और पेट और पीठ में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। यह चोट गोली लगने से लगी है. यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। हत्या के पीछे के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

शिवकुमार वर्मा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली

- Advertisement -

hindi newssingrauli brekingSINGRAULI HINDI NEWSSINGRAULI NEWSSINGRAULI TAJA NEWSSINGRAULI TODAY NEWSWAIDHAN NEWS
Comments (0)
Add Comment