- Advertisement -

- Advertisement -

singrauli breking news ||singrauli news||singrauli news today||collector singrauli news today||

- Advertisement -

आज आएंगे कोयला मंत्री सतीशचंद्र

सिंगरौली. केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे जिले में एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वे 14 जुलाई को रात 8 बजे यहां पहुंचेंगे। अगले दिन 15 जुलाई को सुबह 9.45 बजे से 10.45 बजे तक एनसीएल मुयालय में अधिकारियों के साथ कोयला परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके बाद जयंत कोल खदान का निरीक्षण करेंगे। दोपहर सवा 12 बजे से जयंत सीएचपी का निरीक्षण कर वहां से कोयला परिवहन की व्यवस्था का अवलोकन करेंगे। राज्य मंत्री के आगमन को लेकर एनसीएल के साथ प्रशासन ने तैयारी की है।

 

त्रिवेणी एक्सप्रेस 14 जुलाई को रहेगी निरस्त

सिंगरौली . यहां सिंगरौली व शक्तिनगर रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस 14 जुलाई को निरस्त रहेगी। पीलीभीत-शाही रेलखंड में भारी बारिश और बाढ़ के चलते त्रिवेणी एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन संया 15074/15076 टनकपुर-सिंगरौली/ शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस 13 जुलाई को निरस्त होने के चलते यहां नहीं पहुंचेगी। इसलिए 14 जुलाई को यहां से खुलने वाली ट्रेन संया 15075/ 15073 शक्तिनगर/ सिंगरौली- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस रवाना नहीं हो पाएगी।

 

- Advertisement -

क्विज प्रतियोगिता 27 जुलाई को

सिंगरौली . जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की ओर से स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 27 जुलाई को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के इतिहास, परंपरा, धरोहर, सांस्कृतिक विविधता सहित अन्य विशेषताओं से अवगत कराना है।

रेत का अवैध परिवहन करते पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त किया

 

सिंगरौली . रेत का अवैध परिवहन करते हुए कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त किया है। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया है। कोतवाली टीआइ अशोक सिंह परिहार ने बताया कि बिना नंबर के ट्रैक्टर को जमुआ तरफ रेत का अवैध परिवहन करने की सूचना मिली। इसके बाद तत्काल पुलिस टीम के साथ दबिश दी गई जहां पुलिस को देखकर चालक ट्रैक्टर छोडकऱ फरार हो गया। बिना नंबर के ट्रैक्टर को जब्त कर कोतवाली में खड़ा करा दिया गया है।

- Advertisement -

aaj ka singrauli news todaycollector singrauli news todaylive singrauli news todaysingrauli breking newssingrauli election liveSINGRAULI NEWSSINGRAULI NEWS TODAYसिंगरौली न्यूज़सिंगरौली हिंदी न्यूज़
Comments (0)
Add Comment