कोयला मंत्री की बैठक आज
सिंगरौली . केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे 15 जुलाई को सुबह 9.45 बजे से 10.45 बजे तक एनसीएल मुयालय में अधिकारियों के साथ कोयला परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके बाद जयंत कोल खदान का निरीक्षण करेंगे। दोपहर सवा 12 बजे से जयंत सीएचपी का निरीक्षण कर वहां से कोयला परिवहन की व्यवस्था का अवलोकन करेंगे। राज्य मंत्री के आगमन को लेकर एनसीएल के साथ जिला प्रशासन ने तैयारी की है।
रिसोर्स पर्सन का आवेदन 18 तक
सिंगरौली प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत हितग्राहियों की सहायता के लिए जिला रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है। जिले के तीनों विकासखंड में 10 रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति की जानी है। उद्यानिकी विभाग में 18 जुलाई तक आवेदन दिया जा सकता है। सहायक संचालक उद्यान एचएल निमोरिया के मुताबिक रिसोर्स पर्सन उद्योग व समूह का डीपीआर तैयार करने, बैंक से ऋण दिलाने, खाद्य मानकों, उद्योग, आधार, जीएसटी सहित अन्य कार्यों में लोगों की मदद करेंगे। इसके लिए उन्हें मानदेय दिया जाएगा।
आवास की लीज बढ़ाने में हीलाहवाली
सिंगरौली शहर के नवजीवन विहार आवासीय कॉलोनी में लीज बढ़ाने के लिए नगर निगम में 50 से अधिक रहवासियों ने आवेदन दिया है, लेकिन गौर नहीं किया जा रहा है। इसकी रहवासियों ने निगम आयुक्त से शिकायत की है। रहवासियों का कहना है कि लीज बढ़ाए जाने को लेकर आवेदन दिए छह माह का वक्त हो चुका है, लेकिन प्रक्रिया पूरी नहीं की जा रही है। नवजीवन विहार रहवासी कल्याण समिति के सचिव एसडी गर्ग का कहना है कि लीज से संबंधित रहवासियों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो शासन स्तर पर शिकायत की जाएगी। साथ ही रहवासी उग्र कदम उठाने को बाध्य होंगे। गौरतलब है कि नवजीवन विहार में कॉलोनियों का आवंटन लीज पर किया गया है। ज्यादातर आवास की पूर्व में की गई लीज की अवधि समाप्त हो गई है।