सिंगरौली . बरसात का मौसम शुरू होते ही नगर निगम की बसंत विहार कॉलोनी में लोगों की परेशानियां फिर से शुरू हो गई हैं। सीपेज के बारे में बात हो रही है. कॉलोनी में भवन की छत को वॉटरप्रूफ नहीं किया गया है। नतीजा यह है कि बारिश का पानी छत से लीक होकर लोगों के फ्लैटों में जा रहा है. कई बार निगम अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसको लेकर क्षेत्रवासियों में रोष है।
शहर के गनियारी में बनी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1204 झंडों की बहुमंजिला इमारत में छत की वॉटरप्रूफिंग नहीं की गई है। पिछले साल रहवासियों ने नगर निगम से शिकायत की थी। मामला नगर परिषद की बैठक में रखा गया. अधिकारियों ने तर्क दिया कि अनुबंध में छत की वॉटरप्रूफिंग शामिल नहीं थी। तय हुआ कि छत की मरम्मत अलग से टेंडर कर कराई जाएगी। ताकि लोगों को झंडे में हो रही सीलिंग से राहत मिल सके. लेकिन एक साल पहले लिया गया फैसला अब तक लागू नहीं हो सका है. नतीजा यह है कि बारिश शुरू होते ही लोग फिर से परेशान हो रहे हैं।
टॉप फ्लोर के सभी फ्लैटों में यह समस्या: कॉलोनी के टॉप फ्लोर के फ्लैटों में सीपेज सबसे आम समस्या है। सबसे ऊपरी मंजिल के फ्लैट की सभी दीवारों में पानी रिस रहा है। यही कारण है कि दीवारों व छत का प्लास्टर टूटकर गिर रहा है। कॉलोनी निवासी मुकेश श्रीवास्तव का कहना है कि हकीकत तो यह है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।