SINGRAULI NEWS TODAY : सिंगरौली सोमवार को भारत सरकार के कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने एनसीएल की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में एनसीएल के सीएमडी बी साईराम, निदेशक कार्मिक मनीष कुमार, निदेशक वित्त रजनीश नारायण, निदेशक तकनीकी संचालन जितेंद्र मलिक, निदेशक तकनीकी परियोजना एवं नियोजन सुनील प्रसाद सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी, एनसीएल रवींद्र प्रसाद एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में कोयला एवं खान राज्य मंत्री ने एनसीएल के उत्पादन, प्रेषण, अधिभार-हटाने, खदान संचालन, उपलब्धियों, एफएमसी परियोजनाओं, भविष्य की योजनाओं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने एनसीएल से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बड़े कदम उठाने को कहा. साथ ही सीएसआर के तहत एनसीएल द्वारा सिंगरौली जोन में किए गए कार्यों की सराहना की और बेहतर कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने देश की ऊर्जा सुरक्षा के लिए कोयला मंत्रालय और एनसीएल के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कोयला राज्य मंत्री ने सीएचपी जिले का निरीक्षण किया
कोयला एवं खान राज्य मंत्री ने एनसीएल की जयंत खदान का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने जयंत परियोजना की समीक्षा की और व्यू प्वाइंट से खदान का निरीक्षण कर खदान के संचालन को देखा. उन्होंने एनसीएल की जयन्त परियोजना के उत्कृष्ट कार्मिकों को पुरस्कृत भी किया। कोयला एवं खान राज्य मंत्री ने एनसीएल की जयंत परियोजना में हरित प्रेषण को समर्पित नवनिर्मित एफएमसी परियोजना का निरीक्षण किया और 15 मिलियन टन की वार्षिक क्षमता वाले विशाल सीएचपी के संचालन को देखा। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। इस दौरान सांसद सीधी डाॅ. राजेश मिश्रा, पंचायत राज्य मंत्री राधा सिंह, विधायक राम निवास शाह, एनसीएल के सीएमडी बी साईराम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.