सिंगरौली न्यूज़ : कलयुगी पिता अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म कर फरार हो ,पुलिस आरोपी की तलाश में
सिंगरौली न्यूज़ : सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी पिता अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करता है और उसे जान से मारने की धमकी देता है। पीड़िता की तहरीर पर मोरवा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार मढ़ौली निवासी 12 वर्षीय नाबालिग ने अपनी मां के साथ थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि उसके पिता ने देर रात उसे मालिश करने के बहाने अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इससे पहले भी उसने पीड़िता के साथ दो बार दुष्कर्म किया था और जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके डर से उसने इस मामले को दबा दिया. लेकिन इस बार देर रात वह किसी तरह भाग गया और अपने दोस्त के घर शरण ली और सुबह अपनी मां को सारी बात बताई.
जिसके बाद दोनों थाने पहुंचे. पीड़ित की बात सुनने के बाद इंस्पेक्टर कपूर त्रिपाठी ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। तत्पश्चात सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के निर्देशन में आरोपी पिता के विरुद्ध अपराध क्रमांक 558/24 धारा 65(2), 351(3) भारतीय न्यायिक संहिता 2023 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण एक्ट 2012 की धारा 5 और 6 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.