- Advertisement -

- Advertisement -

Singrauli Big Breaking : बरगवां में अब 5 मिनट रुकेगी शक्तिपुंज एक्स.||ट्रेन से कटकर हेड कॉन्स्टेबल की मौत||विद्युत आपूर्ति ठप होने से प्रभावित हो रहा व्यापार

- Advertisement -

विद्युत आपूर्ति ठप होने से प्रभावित हो रहा व्यापार

निगरी . ग्राम पंचायत निगरी के बाजार में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहने से व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हो रही है। व्यापारियों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति के लिए लगाई गई केबिल की खराब गुणवत्ता के चलते आए दिन आपूर्ति बाधित हो जाती है। सबसे अधिक समस्या केबिल जलने के चलते बन रही है। ग्रामीणों में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर काफी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में ट्रांसफार्मर होने के बाबजूद भी बिजली विभाग की ओर से आपूर्ति बहाल करने में देरी की गई। इससे ग्रामीणों को काफी परेशान होना पड़ा। गांव के रहवासी अशोक साहू, रामलखन, रामसेवक, जमुना, रामकुमार विश्वकर्मा, रामचंद्र, रामपति साहू, बाला प्रसाद, रवि साहू, सीताराम साहू, पुष्पजीत साहू ने जल्द से जल्द केबिल बदले जाने की मांग की है।

 

ट्रेन से कटकर हेड कॉन्स्टेबल की मौत

- Advertisement -

सिंगरौली .पावर प्रोजेक्ट के सीआईएसएफ इकाई में तैनात हेड कांस्टेबल की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना सोमवार रात शक्तिनगर रेलवे स्टेशन के पास हुई। सूचना पर चोपन जीआरपी शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। परिवार के लोग भी शक्तिनगर पहुंच गए हैं। यहां तैनात महेश कुमार पिता जोगेंद्र कुमार करीब चार माह पहले ओबरा से स्थानांतरित होकर शक्तिनगर सीआईएसएफ इकाई में आए थे। मूलत: आरा बिहार के रहने वाले महेश पावर प्रोजेक्ट के विद्युत विहार आवासीय परिसर के आवास संया बी-04 के 28 नंबर क्वार्टर में पत्नी व बच्चे के साथ रहते थे।

बरगवां में अब 5 मिनट रुकेगी शक्तिपुंज एक्स.

सिंगरौली. जबलपुर से हावड़ा के बीच चलने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस अब बरगवां स्टेशन में 5 मिनट रूकेगी। ठहराव के समय में वृद्धि करते हुए रेलवे ने ठहराव के समय को 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट किया गया है। साथ ही समय सारिणी में भी आंशिक संशोधन किया गया है। बाकि स्टेशनों की समय-सारिणी पूर्ववत रहेगी। 11447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के बरगवां स्टेशन पर पूर्व में आगमन व प्रस्थान का समय समय क्रमश: सुबह 3.58 बजे व 4.00 बजे था। अब आगमन व प्रस्थान का समय 3.55 बजे व 4 बजे बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संया 11448 हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस का बरगवां स्टेशन पर पूर्व में आगमन व प्रस्थान का समय क्रमश: सुबह 6.58 बजे व 7 बजे था। आगमन व प्रस्थान का समय सुबह 6.55 बजे व 7 बजे रहेगा।

- Advertisement -

badi khbarhindi newsHINDI NEWS TODAY SINGRAULISingrauli Big BreakingSINGRAULI HINDI NEWSSINGRAULI NEWSSingrauli News LiveSINGRAULI TODAY NEWSSingrauli Train Accident NewsSingrauli train Newstaja news
Comments (0)
Add Comment