सिंगरौली .भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में महिला कांग्रेस की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. जानकारी के लिए बता दें कि सिंगरौली से पहुंची कांग्रेस महिला नेता मधु शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा पर अपमानित कर बाहर निकालने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी और जिला व शहर कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई थी. इसमें शामिल होने पहुंची राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने पदाधिकारियों की मौजूदगी के लिए नाम पुकारे, लेकिन सिंगरौली से पहुंचीं कांग्रेस नेत्री मधु शर्मा का नाम नहीं था। उन्होंने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि वह प्रदेश के महासचिव हैं. दो बार जिला पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं। लोकसभा चुनाव प्रभारी क्या हमारी नियुक्ति फर्जी है?
इसे लेकर बैठक में हंगामा हो गया और मामला इतना बढ़ गया कि कांग्रेस नेता मधु शर्मा बैठक कक्ष से बाहर आ गईं और मीडिया के पास जाकर अपनी नाराजगी जाहिर की. वह राहुल गांधी और सोनिया जी से भी शिकायत करेंगी.
ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक उन्हें अपने कमरे में ले गए, जहां वह रोने लगीं. हालांकि, जब इस संदर्भ में संगठन की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि कुछ नहीं हुआ है.