एफएसएल से कराई गई जांच, जांच में जुटी नवानगर पुलिस
सिंगरौली- जिले के नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनसीएल के डंपिंग एरिया में एक नर कंकाल का सिर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार नवानगर पुलिस को सूचना मिली कि एनसीएल अमलोरी परियोजना के खदान के डंपिंग एरिया में एक नर कंकाल का सिर मिला है ।
सूचना मिलते ही तत्काल नवानगर थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और नर कंकाल के सिर को अपने कब्जे में लेते हुए एफएसएल टीम बुलवाकर विधिवत जांच कराई गई। इस दौरान थाना प्रभारी में जानकारी देते हुए बताया कि हमें ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि एक नर कंकाल का सिर देखा गया है।
जिस पर हमने तत्काल मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम से जांच कराई है और नर कंकाल के सिर को अब मेडिकल कॉलेज रीवा भेजने की तैयारी है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की करवाई शुरू की जाएगी। फिलहाल यह नर कंकाल काफी समय पुराना बताया जा रहा है वही इस पूरे मामले पर नवानगर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।