सिंगरौली: दलित आदिवासी परिवारों को नहीं मिल रहा न्याय. मुझे सूचना मिली कि एक दलित परिवार की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई है. भाजपा के शासन में गंगाराज चल रहा है। यहां हरिजन आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिधार बुधवार की दोपहर चितरंगी थाना क्षेत्र के दूरदुरा गांव में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि वह प्रशासन को भी सूचित करने आये हैं ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो.
एक सवाल के जवाब में राज्य मंत्री ने कहा कि कल मंगलवार को मृतक लालेबंसल पीड़ित परिवार को सहायता राशि दे रहे थे. उस वक्त सादे कागज पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया गया. इस तरह की बात मृतक के माता-पिता व अन्य सदस्यों ने बताई और आखिरकार सादे कागज पर हस्ताक्षर करने का कारण व साजिश क्या थी? उन्होंने आगे कहा कि मृतक का भाई भी सरपंच है. जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ता प्रशासन की मदद से गुंडागर्दी कर रहे हैं वह ठीक नहीं है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सीडीआर की जांच क्यों नहीं की गई?
पीड़ित परिवार को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? 164 का बयान क्यों नहीं कराया गया? इसमें कहीं न कहीं पुलिस भी शामिल है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बैगा और आदिवासियों, दलितों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. उन्हें पक्का मकान नहीं मिल रहा है. प्रत्यक्ष पेशाब कांड इसके उदाहरण हैं। मुख्यमंत्री डाॅ. उन्होंने मोहन यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. यदि आप कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं तो समझ लीजिए कि गृह विभाग आपसे नहीं संभल रहा है। आप इस्तीफा दे दीजिए.