- Advertisement -

- Advertisement -

SINGRAULI TODAY NEWS : टिकट चेकिंग जारी||बाइक सवार घायल||महाअभियान की होगी समीक्षा|| सीमांकन करने गए पटवारी व आर आई के साथ मारपीट

- Advertisement -

टिकट चेकिंग जारी

 

सिंगरौली . धनबाद मंडल के रेलवे स्टेशनों और वहां से गुजरने वाली ट्रेनों में 20 जुलाई को भी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। धनबाद- आसनसोल खंड में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान में धनबाद, गोमो, चंद्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन व बरकाकाना के साथ सिंगरौली स्टेशन में टिकट चेकिंग की गई 7 जांच अभियान में कुल 1067 यात्रियों को पकड़ा गया। बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों से 4 लाख 33 हज़ार 775 रूपए जुर्माने के रूप में वसूला गया। अभियान में 172 टिकट चेकिंग कर्मियों को लगाया गया था।

 

बाइक सवार घायल

 

- Advertisement -

सिंगरौली . बरका चौकी क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सवार की सड़क पर खड़े मवेशी से टक्कर होने से युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घटना लोहराडोल स्कूल के पास शाम 7 बजे की है। ग्रामीणों ने घायल युवक सुरेश कुमार पनिका निवासी गीड़ा गांव को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया है। घायल युवक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मवेशियों के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

 

महाअभियान की होगी समीक्षा

सिंगरौली  राजस्व प्रकरणों के निराकरण को लेकर चलाए जा रहे महाअभियान की सोमवार को कलेक्टर की ओर से समीक्षा की जाएगी। समय-सीमा की बैठक में होने वाली समीक्षा को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है। अधिकारियों को कार्य प्रगति की रिपोर्ट के साथ बैठक में शामिल होना है।

इसके अलावा महाअभियान के तहत प्रकरणों के निराकरण और अधिकारियों की ओर से निरीक्षण का क्रम भी जारी रखने का निर्देश है। लापरवाही बरतने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

 

सीमांकन करने गए पटवारी व आर आई के साथ मारपीट

 

सिंगरौली . तहसील सरई तहसील के बकहुल हल्का में सीमांकन करने गए पटवारी श्यामचरण दुबे व राजस्व निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद कोरी के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। ठरकठेला में रामसागर साहू पिता रामधनी साहू पर मारपीट का आरोप है। उनकी ओर से पुलिस को रिपोर्ट भी की गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस से की गई शिकायत में पटवारी श्यामचरण दुबे ने बताया है कि ग्राम ठरकठेला में सीमांकन के दौरान अनावेदक रामसागर साहू पिता रामधनी साहू ने सीमांकन कार्य में बाधा उत्पन्न कर मारपीट करने लगा। ठरकठेला में आवेदक गोपालदास पिता रामकिशुन साहू के सीमांकन के आवेदन पत्र पर पटवारी राजस्व निरीक्षक खनुआ राजेंद्र प्रसाद कोरी के साथ पहुंचे थे। सीमांकन करने को लेकर आरोपी ने एक दिन पहले 20 जुलाई को विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पटवारी का कहना है कि वे राजस्व निरीक्षक के साथ वहां से जान बचाकर भागे।

- Advertisement -

SINGRAULI TODAY NEWS
Comments (0)
Add Comment