खास बात – जिला मुयालय से करीब 25 किलोमीटर दूर माड़ा में स्थित मध्यकालीन गुफा देखने के साथ एडवेंचर गेस का आनंद भी लिया जा सकता है। माना जाता है कि इन गुफाओं में से किसी एक में रावण ने मंदोदरी के साथ गंधर्व विवाह किया था।
मुड़वानी इको पार्क
समय – 9 से साढ़े 4 तक
खास बात – जिला मुयालय से 12 किलोमीटर दूर जयंत-मोरवा मार्ग पर स्थित मुड़वानी डैम चारों ओर से पहाड़ों से घिरा है। बीच में डैम की प्राकृतिक सौंदर्यता हर किसी को आकर्षित करने वाली है। इसके अलावा वहां नौकाविहार का आनंद भी लिया जा सकता है।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट
चित्रकूट के लिए 9.30 पर वातानुकूलित बस रवाना होगी। वापसी रात में आठ बजे चित्रकूट से वापसी होती है और सुबह सवा पांच बजे सिंगरौली पहुंचाती है।
वाराणसी के लिए रात में अंतिम बस वैढ़न बस स्टैंड से रात नौ बजे रवाना होती है। इसी प्रकार इलाहाबाद के लिए शाम को 7.40 पर बस उपलब्ध होती है।
मोरवा व बरगवां के लिए सिटी बस वैढ़न बस स्टैंड से प्रत्येक दो घंटे पर उपलब्ध होती है। इसी प्रकार लंघाडोल व सरई के लिए सुबह आठ बजे बस उपलब्ध है।