एक को निलंबित कर दिया गया, एक जन शिक्षक और एक शिक्षक को रोक दिया गया
कलेक्टर के निर्देशन में स्कूलों की सघन मॉनिटरिंग के दौरान अनुपस्थित पाए गए लोक सेवकों के विरुद्ध जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्रवाई की गई है।
बताया गया कि शाउमावि करड़ा में जिला शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अमर प्रकाश सिंह सहायक ग्रेड-3 अनुपस्थित पाये गये। श्री सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. उत्तरदाताओं द्वारा समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किये गये. मुख्यालय शाउमावि खटाई चितरंगी को सौंपा गया है।
गुजारा भत्ता मिलेगा. इसी प्रकार शाउमा विद्यालय करदा में डीईओ द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लाल जी तिवारी सहायक ग्रेड-2 अनुपस्थित पाये गये। श्री तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। परिजनों ने जो जवाब दिया वह संतोषजनक नहीं था. 1 वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किये गये। वही जन शिक्षा केंद्र सरौंधा विकासखंड देवसर में डीईओ द्वारा कई स्कूलों का निरीक्षण किया गया। बताया गया कि विद्यालय में शिक्षक मनमाने ढंग से आते-जाते हैं तथा जनशिक्षा केन्द्र सरौंधा के प्राचार्य ने बताया कि जनशिक्षक सुरेश प्रजापति ने माध्यमिक शिक्षक भ्रमण कार्यक्रम की मूल पदस्थापना जेएसके में जमा नहीं की है। सबसे पहले यह पाया गया कि जनशिक्षक नियमित रूप से स्कूलों का दौरा नहीं कर रहे हैं और स्कूलों में सरकारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है.