सिंगरौली-कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत गढ़हरा दक्षिण टोला में एक नाबालिग द्वारा अज्ञात कारणों से फांसी लगाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि गढ़हारा गांव के दक्षिण टोला में एक कोल परिवार की 10 से 12 साल की नाबालिग लड़की ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर रास्ता खुलवाया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने चाइल्ड केयर यूनिट को जांच के लिए बुलाया।
बताया जा रहा है कि लड़की के पिता बाहर काम करते हैं. फांसी लगाने का कारण अभी अज्ञात है. वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.