- Advertisement -

- Advertisement -

Singrauli Visthapan News : एसपीएम के बैनर तले मुख्यालय का किया घेराव, घंटों चला प्रदर्शन, 24 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा, तीन गेट पर डटे रहे प्रदर्शनकारी

एनसीएल कर्मी पांच घंटे तक मुख्यालय कार्यालय में कैद रहे

- Advertisement -

एनसीएल कर्मी पांच घंटे तक मुख्यालय कार्यालय में कैद रहे

Singrauli Visthapan News : सिंगरौली एनसीएल मुख्यालय, मोरवा में पुनर्वास मंच ने विस्थापन, पुनर्वास और मुआवजे की दरों समेत अन्य मांगों को लेकर मुख्यालय के तीनों गेट पर बुधवार की सुबह से शाम चार बजे तक धरना दिया. जहां 5 घंटे से अधिक समय तक एनसीएल के अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में ही कैद रहे. वे लंच पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. धरने में युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और अपना गुस्सा जाहिर किया. इसके बाद दोपहर साढ़े तीन बजे आमसभा कर एनसीएल के प्रतिनिधिमंडल को 24 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया.

धरना प्रदर्शन में शामिल लोग पूर्व निर्धारित सुबह 10 बजे से ही मुख्यालय के तीन गेट बंद कर धरना-प्रदर्शन करते रहे. इसके चलते एनसीएल अधिकारी-कर्मचारी समेत अन्य लोग अंदर ही रहने को मजबूर हो गए और दोपहर के लंच में भी कार्यालय से बाहर नहीं निकल सके। मुख्यालय गेट पर भी सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की स्थिति बनती रही. कार्यक्रम का संचालन पार्षद शेखर सिंह ने किया. इस दौरान इलाके में बड़ी संख्या में महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही थीं. वहीं एनसीएल मुख्यालय के मुख्य द्वार पर सिंगरौली पुनर्वास मंच द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान संजय प्रताप सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए विस्थापन के कानून को जनता के सामने रखते हुए कहा कि मोरवा को विशेष पैकेज के तहत विस्थापित किया जाना चाहिए . मंच के अध्यक्ष सतीश उप्पल, भूपेन्द्र गर्ग, राजेश सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके पर अमित तिवारी, राजेश अग्रहरि, पार्षद परमेश्वर पटेल, पार्षद उमाशंकर, पार्षद श्यामवती, नम्रता सिंह समेत अन्य ने एनसीएल प्रबंधन के खिलाफ आवाज बुलंद की. इस दौरान ज्ञापन के समय एनसीएल के प्रतिनिधिमंडल में महाप्रबंधक राजस्व, महाप्रबंधक खनन राजेश चौधरी, कार्मिक एवं कल्याण प्रमुख निरंजन सिंह सहित विक्टर कुजूर एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी शामिल थे. वहीं एसडीओपी केके पांडे, बैढ़न टीआई अशोक सिंह परिहार, विंध्यनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, बरगवां थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा, मोरवा थाना एसआई एनपी तिवारी, गोरबी चौकी प्रभारी भीपेंद्र पाठक मौजूद रहे। बल के साथ.

प्रदर्शनकारियों ने मुख्यालय के सभी गेटों पर जाम लगा दिया है

- Advertisement -

धरना-प्रदर्शन के दौरान एनसीएल बहाली मंच ने एनसीएल मुख्यालय के तीन गेटों के सामने धरना दिया, जिससे गेट पूरी तरह से बंद हो गया। ताकि जो लोग अंदर थे वो अंदर ही रहें. लोग अंदर-बाहर जाने के लिए काफी उत्सुक दिखे. एनसीएल के मुख्य गेट पर एजीएम चल रही थी. वही गेट नंबर 2 पर भूपेन्द्र गर्ग बंटी और आलोक यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं वीआईपी गेट पर विनोद सिंह कुरुवंशी और नम्रता सिंह के नेतृत्व में युवा और महिलाएं गेट के सामने बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई.

दुकानदारों ने समर्थन में दुकानें बंद कर दीं

सिंगरौली बहाली मंच के आह्वान पर सुबह 10 बजे से ही लोग एनसीएल मुख्यालय पर जुटने लगे। करीब 11 बजे यह संख्या हजारों में पहुंच गई। मोरवा के अधिकांश व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर एनसीएल मुख्यालय चले गये और आंदोलन को अपना समर्थन दिया. आवश्यक सेवाओं समेत कुछ प्रतिष्ठानों को छोड़कर मोरवा के व्यवसायियों ने करीब तीन से चार घंटे तक अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन में शामिल हुए.

 

तीन मांगों पर रहा फोकस

 

24 सूत्रीय मांग पत्र पर चर्चा के बाद निर्णय होने तक भूमि एवं परिसंपत्तियों की मापी तत्काल प्रभाव से रोकी जाए। आपसी सहमति से लिये गये निर्णय के उपरान्त प्रस्तावित अधिग्रहण क्षेत्र की उत्तरी सीमा से सर्वेक्षण की कार्यवाही प्रारम्भ करने हेतु पत्र निर्गत किया जाये। नगर निगम क्षेत्र में पुनर्वास के स्थान का चयन किया जाए। मोरवा क्षेत्र में अर्जित की जाने वाली भूमि का मूल्य उसी मानक से निर्धारित करना। भूमि एवं संपत्ति पर धारा 4 के तहत अधिग्रहण की तिथि से 12 प्रतिशत वार्षिक मूल्य वृद्धि और संपत्ति के उचित मूल्य का अनुमान लगाया जा सकता है। यदि कोई पुनर्वास स्थल में दिया जाने वाला प्लॉट नहीं लेना चाहता है तो उसे प्लॉट के बदले 25 लाख रुपये एकमुश्त दिए जाएं। अन्य मांगों में सीआईएल की लागू वार्षिकी योजना के तहत एनसीडब्ल्यूए को मानक मानते हुए 21 हजार प्रति माह की आजीवन वार्षिकी राशि प्रदान करना शामिल है।

- Advertisement -

SINGRAULI NCL NEWSSINGRAULI NCL VIRADHSINGRAULI NEWSSingrauli visthapan News
Comments (0)
Add Comment