राखड़ परिवहनका आदेश 23 सितंबर तक लागू
26/07/2024
सिंगरौली . सड़क मार्ग से कोयला व राखड़ के परिवहन को जारी गाइडलाइन व प्रतिबंध 23 सितंबर तक लागू रहेगा। 24 मई को जारी आदेश 23 जुलाई के लिए प्रभावी बताया गया था, जिसे कलेक्टर ने अब 23 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। जारी गाइडलाइन व प्रतिबंध के मुताबिक कोयला व राखड़ का परिवहन निर्धारित रूट व बंद वाहनों में करना है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। निगरानी की जिम्मेदारी एसडीएम को सौंपी गई है।
नवोदय में 16 तक आवेदन
सिंगरौली. नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पचौर वैढ़न में संचालित विद्यालय के प्राचार्य के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन करने के विकल्प के साथ ही अन्य जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। अभिभावक या छात्र-छात्राएं पचौर में संचालित विद्यालय से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहां प्रवेश की जानकारी देने के लिए हेल्पडेस्क बनाया गया है।
सिंगरौली से नियमित वायुयान सेवा की मांग
सिंगरौली . ऊर्जाधानी सिंगरौली से वायुयान सेवा की नियमित शुरुआत की मांग को लेकर सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की। उन्हें मंत्री से कहा कि सिंगरौली में कई बड़ी विद्युत उत्पादन व कोयला खनन कंपनियां हैं। इस दृष्टि से सिंगरौली में सिंगरौली से नई दिल्ली व सिंगरौली से वाराणसी और भोपाल के लिए नियमित वायुसेवा की जरूरत महसूस की जा रही है। सांसद की मांग पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने वायुयान सेवा शुरू करने को लेकर तेजी के कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया है।
किसानों के भूलेख में किया गया सुधार
निगरी . राजस्व प्रकरणों के निराकरण को लेकर निगरी में शिविर का आयोजन किया गया। हल्का पटवारी महिपाल सिंह सहित अन्य राजस्व अमला ने किसानों के भूलेख में जहां त्रुटि सुधार किया गया। वहीं बड़ी संख्या में किसानों की केवाइसी भी की गई। अभियान के तहत सीमांकन, बंटनवारा व नामांतरण सहित अन्य प्रकरणों का निराकरण भी किया गया है। शिविर का सीताराम साहू सहित अन्य बड़ी संख्या में किसानों ने लाभ लिया।
रोजगार मेला 31 को
सिंगरौली . बेरोजगार युवक व युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 23 जुलाई को रोजगार मेला व कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला रोजगार कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। रोजगार मेले में युवाओं को जॉब का ऑफर देने स्थानीय स्तर की कई कंपनियां शामिल होंगी। बेरोजगारों को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज लाना होगा।