भोपाल-रीवा ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी
रीवा विंध्य के लोगों के लिए अच्छी खबर है, अब आपको भोपाल जाने के लिए ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रीवा से भोपाल जाने वाले यात्रियों को रेवांचल एक्सप्रेस में रिजर्वेशन नहीं मिलने की निराशा जल्द ही दूर होने वाली है। क्योंकि रीवा से भोपाल के बीच द्विसाप्ताहिक ट्रेन शुरू होने जा रही है जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. यह ट्रेन 21 कोच के साथ रीवा और भोपाल से सप्ताह में दो दिन चलेगी. जिसका शेड्यूल भी सामने आ गया है.
वर्तमान में रीवा-भोपाल के बीच रेवांचल एक्सप्रेस, साप्ताहिक ट्रेन और वंदे भारत चल रही है। इसके बाद भी रेवांचल की सीट को लेकर आज भी घमासान जारी है. ऐसे में सुचारू यातायात के लिए एक और ट्रेन की जरूरत महसूस की जा रही थी जो अब 22165-22166 के रूप में पूरी हो रही है। जिससे विंध्य, नर्मदापुरम, महाकौशल के यात्रियों को काफी फायदा होगा। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 22165 भोपाल से शुक्रवार और रविवार को चलेगी। जबकि ट्रेन संख्या 22166 रीवा से शनिवार और सोमवार को चलेगी। यहां खास बात यह है कि ये चारों ट्रेनें शनिवार को रीवा रेलवे स्टेशन से भोपाल के लिए रवाना होंगी।