वाहन की टक्कर से युवक घायल
सिंगरौली . माड़ा थाना क्षेत्र के नादो गांव में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया। जिससे युुवक के सिर में चोट आई। घटना के बाद चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणाें की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक अमिलिया निवासी अनिरुद्ध कुमार वर्मा पिता श्यामलाल उम्र 20 वर्ष बाइक से रजमिलान तरफ जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे युवक घायल हो गया है। अस्पताल में युवक का उपचार चल रहा है।
कांवड़ यात्रा आज करेगी प्रस्थान
सरई . क्षेत्र के कांवड़ यात्रा 2 अगस्त शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा में बड़ी संया में भक्त शामिल होंगे। करीब एक सप्ताह में धार्मिक यात्रा पूरी की जाएगी। यात्रा में जाने से पहले बाजार क्षेत्र में एक भव्य यात्रा निकलेगी। बाजार में स्थित मंदिर एवं शिवालयों के पूजा अर्चना के बाद यात्रा की शुरुआत होगी। सरई से सिंगरौली होते हुए यात्रा पटना पहुंचेगी। फिर सुल्तानगंज से जल लेकर संकल्प करके कांवड़ यात्रा में शामिल भक्त पैदल बाबा धाम जाएंगे। बाबाधाम पहुंचकर उसी जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे और अपनी धार्मिक यात्रा संपन्न करेंगे।