सिंगरौली: नगर निगम के वार्ड क्रमांक 41 अम्बेडकर चौक के समीप स्थित व्यवसायिक प्लाजा को विगत 48 घण्टे के अन्दर खाली करने के लिए निर्देश दे दिये गये हैं। यह निर्णय जर्जर दुकानों के हालात को देख सुरक्षा के मद्दे नजर ननि ने लिया है। वही 39 व्यापारियों को वैकल्पिक टीन सेड दुकान बनाने का निर्णय लिया है।गौरतलब है कि बैढ़न का व्यावसायिक प्लाजा का निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन होने के कारण वर्ष 2019 से ही जर्जर घोषित करने की चर्चाएं की जा रही थी। परिषद की बैठकों में ही प्लाजा का निर्माण कराने वाले तत्कालीन अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की जा रही थी।
साथ ही किसी अनहोनी होने के पूर्व दुकानों को खाली कराने के मांग चल रही थी। इसी बीच कल शुक्रवार को निगमायुक्त सिंगरौली डीके शर्मा ने व्यावसायिक प्लाजा का हालात देखने पहुंचे थे। जहां उन्होंने उक्त प्लाजा की हालत को देख चिंता जाहिर करते हुये दुकानदारों को समझाइस देकर दुकानों को खाली कराने के लिए कहा । इधर आज इस संबंध में निगमायुक्त डीके शर्मा ने मेयर रानी अग्रवाल, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, वार्ड क्रमांक 41 पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता एवं व्यापारियों के साथ बैठक कर इस ज्वलंत मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि भवन जर्जर हो चुका है। किसी भी दिन घटना घट सकती है। इसी लिए दो दिन के अन्दर दुकानों को बन्द कर दे।
दुकानदारों के लिए वैकल्पिक तौर पर टीन सेड का निर्माण कराया जाएगा और जब तक व्यावसायिक प्लाजा का कार्य पूर्ण नही हो जाता तब तक टैक्स में छूट दी जाएगी। साथ ही सहुलियत के हिसाब से जब तक टीन सेड में दुकाने रहेंगी तब तक का किराया नही लिया जाएगा। इस दौरान दो स्थल भी चिन्हित किया गया है। पुराना धर्मशाला एवं काली मंदिर मार्ग के समीप रिक्त भूमि को देखा गया है। अनुमान है कि काली मंदिर मार्ग में टीन सेड का निर्माण कराया जाएगा। आयुक्त के अनुसार सोमवार से टीन सेड का कार्य शुरू कराया जाएगा।
39 दुकानों का है लीज
निगमायुक्त के अनुसार व्यावसायिक प्लाजा में 39 दुकानदारों ने दुकानों को खरीदा है। शेष किरायेदार हैं। कोशिश है कि सोमवार से टीन सेड दुकान का निर्माणकार्य वैकल्पिक रूप में शुरू करा दिया जाएगा। बशर्ते दुकानदार स्थान चिन्हित कर दें। यह निर्णय जर्जर भवन के मद्देनजर लिया गया है।
इनका कहना
व्यावसायिक प्लाजा जर्जर हो चुका है। इसे ध्वस्तीकरण करया जाएगा। 39 दुकाने लीज पर हैं। वैकल्पिक रूप से टीन सेड दुकान बनाकर उन्हें सौपा जाएगा और जैसे ही प्लाजा में दुकानों का निर्माणकार्य पूर्ण होते ही उन्हे सौंप दिया जाएगा।
डीके शर्मा
निगमायुक्त, सिंगरौली