खुले वाहनों से राखड़ परिवहन के विरोध में धरना-प्रदर्शन 6 को
सिंगरौली . खुले वाहनों में राखड़ के परिवहन से होने वाली परेशानी को लेकर लोगों में आक्रोश पनप रहा है। कई बार की अपील के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर अब लोगों ने सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है। शिवसेना के नेतृत्व में 6 अगस्त को विंध्यनगर बस डिपो के पास धरना-प्रदर्शन कर मनमानी तरीके से हो रहे राखड़ के परिवहन का विरोध किया जाएगा। शिवसेना जिला प्रमुख रामदयाल पाण्डेय के मुताबिक पीड़ितों के साथ शिवसेना की ओर से प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर खुले वाहनों से राखड़ का परिवहन बंद किए जाने की मांग की गई थी, सुनवाई नहीं हुई।
सुनियोजित विस्थापन की मांग
भाजपा जिला अध्यक्ष
सिंगरौली . भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता ने मुयमंत्री को पत्र सौंप कर मोरवा शहर के सुनियोजित विकास की मांग की है। कहा कि कोयला की जरूरत को पूरा करने के लिए हो रहे मोरवा शहर के विस्थापन को वे संज्ञान में लें। मुयमंत्री ने जिलाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि रहवासियों को सभी सुविधाएं दिलाई जाएंगी। इसके अलावा यहां से बड़े शहरों के लिए एटीआर 72 की सेवा शुरू करने सहित कई अन्य मांग की।
कैरियर काउंसलर की भर्ती
सिंगरौली. जिला रोजगार कार्यालय में कॅरियर काउंसिलिंग योजना के तहत कॅरियर काउंसलर का पैनल तैयार किया जाना है। इसके लिए कॅरियर काउंसर की भर्ती की जाएगी। आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू है। आवेदन 9 अगस्त तक आवेदन दे सकेंगे। जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा के मुताबिक मनोवैज्ञानिक के लिए मनोविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर या पीजी डिप्लोमा अनिवार्य हैवषय विशेषज्ञ के लिए किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होना चाहिए। कार्यालय से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन जिला रोजगार कार्यालय में जमा करना है।