राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में हुआ स्वतंत्रता दिवस का फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल परेड
जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने परेड ग्राउंड का भौतिक निरीक्षण एवं संपूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश
सिंगरौली। दिनांक 15 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में राष्ट्रीय सलामी, परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस हेतु विगत दिनों से राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में रिहर्सल भी निरंतर की जा रही थी। आज दिनांक 13 अगस्त 2024 को राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में स्वतंत्रता दिवस परेड का फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न हुआ। सर्वप्रथम ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय सलामी हुई। कलेक्टर सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया गया। परेड निरीक्षण उपरांत पृथक पृथक प्लाटून का भी निरीक्षण किया गया।स्वतंत्रता दिवस फाइनल फुल रिहर्सल परेड में सम्मिलित पुलिस बैंड प्लाटून का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। स्वतंत्रता दिवस परेड पुलिस बैंड प्लाटून की धुन में सम्पन्न हुई।विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र छात्राओं द्वारा वाद्य यंत्र, संगीत, नृत्य एवं नाटक के माध्यम से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी कर प्रदर्शन किया गया।
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा परेड कमांडर, समस्त प्लाटून कमांडरों एवं परेड में उपस्थित बल को निर्धारित साफ गणवेश, पंक्तिबद्ध मार्च, कमांड व हर्ष फायरिंग हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
कलेक्टर सिंगरौली एवं पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा संपूर्ण परिसर का निरीक्षण करते हुए परिसर में व्यवस्थाओं हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर यातायात व्यवस्था बाधित न हो इस हेतु भी यातायात प्रभारी एवं संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।स्वतंत्रता दिवस परेड की परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान तथा सेकंड इन परेड कमांडर सूबेदार आशीष तिवारी के कमांडिंग नेतृत्व में जिला पुलिस बल सिंगरौली, पुलिस बैंड प्लाटून, नगर सैनिक बल, राष्ट्रीय कैडेट कोर, स्काउट सहित विभिन्न प्लाटून द्वारा फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल परेड संपन्न हुआ। परेड का संचालन सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र पांडेय एवं प्रो. एमयू सिद्धकी द्वारा किया किया गया।