- Advertisement -

- Advertisement -

singrauli news : माजन मोड़ से इंदिरा चौक तक की सड़क के निकलने लगे क चूमर

- Advertisement -

24 महीने पहले डामरीकरण का हुआ था कार्य, बारिश के समय में सड़क के गड्ढों में भरने लगा है पानी

- Advertisement -

सिंगरौली : करीब 24 महीने पहले नगर निगम के द्वारा करोड़ों रूपये की लागत से माजन मोड़ से लेकर इंदिरा चौक तक डामरीकरण का कार्य कराया गया था। किन्तु इस बारिश में सड़क के कचूमर निकलने लगा है। बिलौंजी कलेक्ट्रेट से लेकर नवजीवन बिहार तक गड्ढों की संख्या अनगिनत हो गई है।दरअसल नगर निगम ने पिछले 24 महीना पहले करोड़ों रूपये की लागत से डामरीकरण सड़क का कार्य माजन मोड़ से लेकर नवजीवन बिहार चौक तक कराया गया था।

किन्तु करोड़ों रूपये की सड़क के चिथड़े निकलने लगे हैं। जगह-जगह सड़क का डामर और गिट्टियां बाहर आ गई हैं। जिसके कारण गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो रहा है। वही अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस तरह से बारिश हो रही है और सड़क का धीरे-धीरे कचूमर निकलने लगा है। ऐसे में सड़क ज्यादा दिन टिकने वाली नही है। जबकि यह सड़क बैढ़न के ह्दय स्थली पानी जाती है और इस सड़क के मार्ग से जिले के सभी अधिकारियों का आना-जाना होता है। फिलहाल करोड़ों रूपये की लागत से बनी सड़क 24 महीने में ही ध्वस्त हो होने लगी है। वही सड़क के गुणवत्ता को लेकर सवाल भी खड़े होने लगी है।

- Advertisement -

hindi newSINGRAULI NEWSSINGRAULI TODAY NEWStaja news
Comments (0)
Add Comment