सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के तिनगुड़ी चौकी अंतर्गत बीती देर रात एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गाय से टकरा गया जिससे उसे काफी चोट आयी और बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार किशन कुमार सिंह पिता गोरेलाल सिंह शनिवार देर रात रजनिश बारूद कंपनी कोल्हुआ से डू्यूटी कर 11 बजे वापस अपने घर देवरा आ रहा था कि बाइक अचानक अनियंत्रित हो यी और बाइक सवार सड़क पर बैठी गाय से टकरा गयी जिससे बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया और मौके पर उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगाया था जिस कारण उसके सिर पर गंभीर चोट लगी और मौके पर उसकी मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भिजवाया तथा आग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।