प्रदेश के लाखो लाड़ली बहनों के खाते में 5 सितम्बर को मुख्यमंत्री आंतरित करेगे राशि
लाडली बहना योजना से प्रदेश के लाखो महिलाओं को मिली आर्थिक आजादी
singrauli news । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता, उनके स्वास्थ्य में निरंतर अपेक्षित सुधार और अपने परिवार के फैसलों में उनकी प्रभावी भूमिका को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना लाई गई है। इस योजना के अंतर्गत लाखों महिलाओं को मिल रहा है।बता दें कि इस योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपए प्रति माह दिए जाते हैं। सितम्बर माह की राशि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा के महीने की 5 तारीख को आंतरित की जायेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के द्वारा विगत अगस्त माह रंक्षाबंधन पर्व के दौरान अपनी बहनो को 250 रूपये की राशि भी रक्षाबंधन के उपहार स्वरुप भेजी गई थी। लाडली बहना योजना से महिलाओ के जीवन में आर्थिक क्रांति लेकर आई है। अब उन्हे हर महिने उनके भैया प्रदेश के मुख्यमंत्री 1250 रूपये आंतरित करते है जिससे उनके जीवन यापन में बदलाव आ गया है।
सिंगरौली जिले के लाडली बहना संध्या द्विवेदी ने बताया कि इस राशि का उपयोग वे अपने छोटे-मोटे खर्चे तथा त्यौहार मनाने में करेंगी। उन्होने कहा कि इस राशि का उपयोग अपने बच्ची के अच्छी परवरिस एवं शिक्षा के लिए कर रही हू ताकि मेरी बेटी अच्छी गुणवंत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त कर सके। और घर का खर्चा चलाने में मुझे इस राशि से काफी काफी मदद मिलती है। उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि हमारे लाडले भइया मोहन ने हम बहनों के लिए यह योजना लाकर बहुत अच्छा काम किया है। इस राशि से हमारे छोटे-मोटे खर्चे पूरे हो जाते हैं और मनोबल भी बढ़ता है। संध्या द्विवेदी ने बताया कि लाडली बहना योजना की राशि मिलने पर हमारा घर परिवार और जीवन बेहतर हो हो गया है। इस योजना के लिए संध्या ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दिया है।