सिंगरौली

सिंगरौली न्यूज़ : अस्पताल के दरवाजों में लटके तालों का जवाब नही दे पाया प्रबंधन

संचालक अस्पताल प्रशासन ने जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

सिंगरौली: जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न में आज दिन गुरूवार को डॉ. पंकज जैन आईएएस संचालक अस्पताल प्रशासन स्वास्थ्य संचालनालय सेवाएं भोपाल ने टीम के साथ निरीक्षण किया। जहां जिला चिकित्सालय के कई कक्षों में ताला बन्द होने पर सीएपएचओ एवं सिविल सर्जन से कारण पूछा। वही बन्द दरवाजों को राज्य स्तरीय टीम के सदस्य

 

बाहर से झाक ते नजर आएं। आखिरकार कमरों के अन्दर क्या रखा गया है। जिससे ताला बन्द किया गया है। वही आईसीयू कक्ष में बन्द ताला को खुलवाया। जांच लैब का भी निरीक्षण किया। वही संचालक ने जिला चिकित्सालय की एक-एक वार्डो का निरीक्षण किया।

संचालक अस्पताल प्रशासन संचालनालय सेवाएं भोपाल ने सबसे पहले जिला चिकित्सालय पहुंच एक-एक वार्डो का भ्रमण करने के साथ-साथ सीटीस्केन, फिजियोंथेरपी, मेल-फीमेल, एएनसी, पीएनसी का अवलोकन कर एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की जानकारी हासिल की। साथ ही साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लेते हुये कमियां को पाई जाने पर सीएपएचओ डॉ. एनके जैन एवं सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र सिंह सहित आरएमओ डॉ. उमेश सिंह से सवाल सवाब करते हैं। उनके साथ में संजय नेमा मुख्य अभियंता, स्वास्थ्य विभाग, चार सदस्यीय टीम म.प्र. भवन विकास निगम एवं डीपीएम आरसीएच सुधांशु मिश्रा भी मौजूद थे।

मेडिकल कॉलेज का भी किया दौरा

पंकज जैन संचालक अस्पताल प्रशासन भोपाल ने मुख्य अभियंता स्वास्थ्य विभाग के साथ नौगढ़ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज पहुंच वहां के कामकाज व अन्य गतिविधियों की जानकारी लेते हुये उपस्थित स्टाफ के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश भी दिये गए और कहा कि अगले सत्र में मेडिकल कॉलेज के पठन पाठन का कार्य शुरू कर देना है। इसके लिए पूरी तरह से तैयारी कर ले।

प्रस्तावित सिविल हॉस्पिटल का लिया जायजा

बरगवां के कनई में 100 बिस्तर का सिविल हॉस्पिटल प्रस्तावित है। जहां संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ने टीम के साथ कनई पहुंच वहां के प्रस्तावित अस्पताल का जानकारी लेते हुये मौके पर मौजूद सीएमएचओ, सिविल सर्जन एवं डीपीएम को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गए। वही इसके बाद संचालक ने प्राथमिक स्वास्थ्य कन्द्र बरगवां का भी निरीक्षण कर वहां के व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button