- Advertisement -

- Advertisement -

SINGRAULI NEWS : विस्फोटक लोड ट्रक में लगी आग पर पुलिस ने सूझबूझ से पाया काबू, बड़ा हादसा टला

- Advertisement -

ड्यूटी में तैनात आरक्षक ने दिया अदम्य साहस का परिचय, पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

SINGRAULI NEWS। बुधवार देर शाम लगभग आठ बजे उड़ीसा से विस्फोटक लोड कर एक ट्रक सोलार इंडस्ट्रीज बलियरी जा रहा था। ट्रक जैसे ही माजन मोड़ पहुंचा उसके टायर में आग लग गयी। यातायात ड्यूटी में तैनात आरक्षक ने आग जलते देख तुरंत इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता को दिया। गंभीर घटित घटना की सूचना जैसे ही पुलिस अधीक्षक को लगी नगर निगम से अविलंब फायर ब्रिगेड मौके पर भेजने हेतु निर्देशित किया गया।

 

- Advertisement -

फायर बिग्रेड द्वारा तत्काल दमखम के साथ उपस्थित होकर उक्त वाहन के टायर में लगी आग पर काबू कर लिया गया। आग पर काबू पाने के पश्चात उक्त वाहन को सुरक्षित स्थान पर खडा कराया जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बैढन को सुपुर्द किया गया है। आप को बता दें कि पुलिस अधीक्षक अपनी त्वरित कार्यवाही के लिये जानी जाती है। एसपी द्वारा सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम के माध्यम से क्षेत्र में सतत् निगाह रखी जा रही है। जिसके कारण आज एक बड़ा हादसा होने से पहले टल गया। पुलिस अधीक्षकद्वारा यातायात थाने में पदस्थ आर. रामनरेश गुर्जर को नगद पुरुष्कार से सम्मानित किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 12-09-2024 को ट्रक कमांक ओडी 05एजी 2433 उड़ीसा से अमोनियम नाइट्रेट (विस्फोटक पदार्थ) लोड कर सोलार इण्डस्ट्रीज बलियरी जा रहा था, उक्त ट्रक जैसे ही मॉजन मोड पर तकरीबन 08:00 बजे आया उसके टायर में अचानक आग लग जाने से धुऑ निकलने लगा, धुऑ निकलते देख यातायात थाने से मॉजन मोड पर डियूटी में उपस्थित आर. 594 रामनरेश गुर्जर द्वारा तत्परता पूर्वक ट्रक को रुकवा कर चालक से पुछने पर चालक भोला प्रसाद द्वारा ट्रक में अमोनियम नाइट्रेट (विस्फोटक पदार्थ) लोड होना बताया, जिसकी सूचना तत्काल आरक्षक द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई एवं आरक्षक द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए, अपनी जान की सुरक्षा किए बगैर आग पर काबू पाने हेतु आस-पास उपस्थित लोगो की सहायता से बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया गया और इसी दरमियान फायर बिग्रेड द्वारा दमखम के साथ मौके पर उपस्थित हुऑ और वाहन के टायर में लगी आग पर काबू कर लिया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विद्यावारिधि थाना प्रभारी यातायात, सउनि सुरेश शुक्ला, प्रआर विनय सिंह, प्रआर उमेश बागरी, आर रामनरेश गुर्जर, आर संजीव कुमार एवं नगर निगम के फायर ब्रिगेड के अधिकारी कर्मचारियो का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -

hindi newsSINGRAULI NEWSSINGRAULI TODAY NEWStaja news
Comments (0)
Add Comment